रिलायंस जियो के यूजर मुश्किल में !

रिलायंस जियो के यूजर मुश्किल में !
नई दिल्ली -अगर आप रिलायंस जियो से काल करके लंबी बात करने के आदी हो चुके हैं तो इस पर विराम लग सकता है ।जिस तरह से ख़बरें आ रही है जिसमे कहा जा रहा है कि अब 30 मिनट बाद काल डिस्कनेक्ट हो जायेगी । इस बारे में अभी तक जियो के द्वारा कुछ भी सफाई नहींपेश की गई है । लोग ब्लॉग पर चर्चा भी करने लगे है ब्लॉग में यह भी कहा गया है कि उन्होंने जियो से आईडिया पर कॉल करके टेस्ट किया, तो ऐसा ही कुछ हुआ है। हालांकि रिलायंस जियो की ओर से कोई भी आधिकारिक जानकरी नहीं मिली है। समस्या का कारण पता नहीं फिलहाल तो इस बारे में कंपनी न कुछ कहा है न ही जानकारी दी है। इसलिए यह नहीं कहा जा सकता है कि यह समस्या जियो की ओर से है अन्य टेलिकॉम की ओर से है। यदि रिलायंस जियो की वॉयस कॉल लिमिटेड होने की बात सही हुई तो लोगों को काफी दिक्कतें हो सकती हैं। इस पर कई लोगों ने प्रक्रिया देते हुए इसे परेशान करने वाला बताया है । ऐसी ही कुछ दिक्कतें रिलायंस जियो4जीवॉयस एप में भी आती है। जिससे ऐसा कहा जा सकता है कि यह समस्या सर्वर की ओर से है। इसलिए कॉल 30 मिनट में समाप्त हो जाएगी।

Share this story