कालेधन वालों पर सरकार की नकेल ,इन एकाउंट में जमा होगे केवल 50000

कालेधन वालों पर सरकार की नकेल ,इन एकाउंट में जमा होगे केवल 50000
नई दिल्ली -ब्लैक मनी पर लगाम कसने के लिए सरकार ने जबरदस्त तैयारी कर ली है | सरकार और कालेधन वालों के बीच डाल डाल और पात पात चल रहा है | अब जनधन एकाउंट में केवल 50000 रूपये जमा किये जा सकेंगे | सरकार के इस कदम से काले धन वालों की नींद उड़ गई है |
काले धन पर लगाम लगाने के लिए मोदी सरकार हर हथकंड़ा अपनाने में लगी हुई है। नोटबंदी के बाद जन-धन खातों में लोग रकम डालकर उसे ब्लैक से व्हाइट करने में लगे हुए हैं, ऐसे लोगों पर भी सरकार की कड़ी नजर है।
नोटबंदी की घोषणा के बाद देश के कई हिस्सों से जन-धन खातों में बड़ी मात्रा में नकदी जमा होने की खबरें आने के बाद वित्त मंत्रालय ने मंगलवार को जन-धन खातों में नकदी जमा करने की सीमा घटाकर 50,000 रुपए कर दी है।
जनधन वाले सतर्क रहें न करें किसे का धन जमा जन-धन खाताधारकों को काला धन जमा करने के लिए दूसरों को अपने खातों का उपयोग नहीं करने देना चाहिए... बैंकों को इन खातों पर नजर रखने के लिए कहा गया है। अन्य बैंक खातों के संबंध में केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सोमवार को कहा था कि जिन खातों में डेढ़ या दो लाख रुपए जैसी छोटी राशि जमा हो रही है, उनकी जांच करने की फजीहत मोल नहीं ली जाएगी।सरकार ने जनधन एकाउंट पर लगाम लगाकर कालेधन वालों के लिए एक और रास्ता बंद कर दिया है |

Share this story