रिलायंस जियो के ग्राहकों को मिल सकती है सौगात सरकार ने दी क्लीन चिट

रिलायंस जियो के ग्राहकों को मिल सकती है सौगात सरकार ने दी क्लीन चिट
नई दिल्ली -मोदी सरकार ने रिलायंस Jio को क्लिन चिट दिया है जिससे जियो के ग्राहकों को बड़ी राहत मिली है | उसके द्वारा दिए गए सेवा को कानून के अनुरूप माना गया है | अब मन जा रहा है की जियो के ग्राहकों को फ्री वाली सुविधा और भी बधाई जा सकती है |
फिलहाल जियो 4G कनेक्शन पर फ्री कॉलिंग सर्विस जारी रहेगी। केंद्र सरकार ने मुकेश अंबानी के मालिकाना हक वाली कंपनी रिलायंस Jio को क्लिन चिट देते हुए कहा है कि जियो ने मुफ्त में सर्विस उपलब्ध कराकर किसी भी नियम का उल्लंघन नहीं किया है। इस फैसले के बाद अब रिलायंस Jio के ग्राहकों को फ्री कॉलिंग और फास्ट 4G फ्री इन्टरनेट की सर्विस मिलती रहेगी।
भारती एयरटेल, वोडोफोन इंडिया, आइडिया और टेलिनॉर ने ट्राई से शिकायत की थी कि रिलायंस जिओ की मुफ्त वॉयस और डाटा पैक मार्केट रेट से भी नीचे है, यह टेलिकॉम टैरिफ ऑर्डर 2004 का उल्लंघन है। हालांकि, ट्राई ने कहा था कि रिलायंस ने मुफ्त में सेवाएं देकर किसी रूल का उल्लंघन नहीं किया।
आपको बता दें कि कई दूरसंचार कंपनियों ने शिकायत की थी कि जियो ने कम से कम इंटरकनेक्ट की रेट 14 पैसे प्रति मिनट से भी कम में सर्विस उपलब्ध करवाकर टेलिकॉम टैरिफ ऑर्डर का उल्लंघन किया है। टेलीकॉम मंत्री मनोज सिन्हा ने साफ किया है कि जब स्पेक्ट्रम आवंटन में ऐसे कोई दिशा-निर्देश नहीं हैं कि ग्राहकों को किस दर पर सर्विस उपलब्ध करवाई जाए तो स्पेक्ट्रम आवंटन के दिशा-निर्देशों के उल्लंघन का सवाल ही पैदा नहीं होता।




Share this story