बैंकों ने लोगो को दिया एक बड़ा झटका

बैंकों ने लोगो को दिया एक बड़ा झटका
डेस्क - 500 और 1000 के नोट बैन बाद अब लोगों को एक और बड़ा झटका लगा है। नोटबंदी के बाद बैंक में जमा होने वाली पूंजी में अचानक बहुत वृद्धि हुई है। इसे देखते हुए आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक सहित प्रमुख बैंकों ने फिक्स्ड डिपॉजिट ;एफडीद्ध के ब्याज दरों में 0ण्25 फीसदी तक कमी करने की घोषणा की है।
डिपॉजिट में कमी के मद्देनजर आने वाले दिनों में लोगों को कुछ राहत भी मिल सकती है क्‍योंकि बैंकों की कर्ज दरों में भी कमी हो सकती है।
आईसीआईसीआई बैंक की वेबसाइट के अनुसार 390 दिन से 2 साल तक की फिक्स्ड डिपॉजिट के लिए ब्याज दर में 0ण्15 फीसदी की कमी की गई है।आईसीआईसीआई बैंक अब इन डिपॉजिट पर 7ण्10 फीसदी ब्याज देगाए जबकि पहले यह दर 7ण्25 फीसदी थी। एचडीएफसी बैंक ने भी 1 से 5 करोड़ रुपए के बीच के बल्क डिपॉजिट पर 0ण्25 फीसदी की ब्याज दरें घटा दी हैं। बैंक की वेबसाइट के अनुसार नई दरें आज से लागू हो गईं हैं।एचडीएफसी बैंक के 1 साल के फिक्स्ड डिपॉजिट पर अब 6ण्75 फीसदी का ब्याज मिलेगाए जो कि पहले 7 फीसदी की दर से मिल रहा था। इससे पहले एसबीआई और एक्सिस बैंक भी इस तरह की पहल कर चुके हैं।कल एसबीआई ने भी कुछ फिक्स्ड डिपॉजिट की मैच्योरिटी पर 0ण्15 फीसदी की दरें घटा दी थीं।एक्सिस बैंक ने भी अपने मार्जिनल कॉस्‍ट पर आधारित लेंडिंग रेट में 20 आधार अंक की कटौती की है। एक अनुमान के बाद 8 नवंबर को नोटबंदी के बाद से आज तक बैंकों के पास 4 लाख करोड़ रुपए नकद जमा हो चुके हैं।

Share this story