नहीं बदले जायेंगे नोट !

नहीं बदले जायेंगे नोट !
नई दिल्ली -नोट बंदी के बाद लोग केवल बैंक के ही बारे में सोच रहे हैं ।बैंक के कामकाज पूरी तरह से ठप पड़ चुके हैं ।बैंकों में सबसे ज्यादा नोट एक्सचेंज करने की भीड़ लगी हुई है ।अब इसी बीच बैंकों ने यह निर्णय लिया है कि वह शनिवार को नोट नहीं बदलेंगे । नोट बंदी के बाद लाइनों में खड़े लोगों की परेशानी आैर बढ़ सकती है. भारतीय बैंक संघ ने निर्णय लिया है कि वे कल यानी 19 नवंबर को एक दिन के लिए नोट बदलने का काम बंद रखेंगे. सिर्फ सीनियर सिटीजन को ही पुराने नोट बदलने की सुविधा मिल सकेगी. बैंक कल अपने पैंडिंग जरूरी काम निपटाएंगे, जो नोटबंदी के ऐलान के बाद से वे नहीं कर पा रहे हैं. देखने की बात यह है कि 500 और 1000 रुपये के नोट बंद होने के बाद बैंकों पर अभी भी भीड़ काम नहीं हुई. और इस फैसले से लोगों को अब और परेशानी होगी.

Share this story