देशभर के इन 3043 पेट्रोल पंप पर मिलेगा कैश

देशभर के इन 3043 पेट्रोल पंप पर मिलेगा कैश
डेस्क-500 और 1000 के नोट बंद होने पर देशभर में पुराने नोट को बदलने के लिए लोग बैंकों में लंबी-लंबी कतारें लग गईं इन कतारों को कम करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा की आज से पेट्रोल पंपों पर भी लोगों को कैश मिल रहा है. देशभर में कुल 3043 पेट्रोल पंपों पर 2000 रुपए कैश मिल सकेगे
स्टेट बैंक ने पेट्रोल कंपनियों बीपीसीएल, एचपीसीएल और आईओसीएल के पंपों को कैश के लिए एक मशीन दी है. इस मशीन से कार्ड स्वैप करने के बाद 2 हजार रुपए तक का कैश मिल सकेगा. सबसे ज्यादा 2046 आईओसीएल के पेट्रोल पंपों पर कैश मिलेगा. इसके बाद बीपीसीएल के 739 और एचपीसीएल के 258 पंपों पर कैश मिलेगा.सर्किल बीपीसीएल एचपीसीएल आईओसीएल टोटल
अहमदाबाद 34 103 137
बेंगलुरु 44 62 101 207
भोपाल 103 248 351
भुवनेश्वर 45 110 155
चंडीगढ़ 117 303 420
चेन्नई 49 77 126
दिल्ली 36 4 212 252
हैदराबाद 68 129 157 354
कोलकाता 36 127 163
लखनऊ 44 62 184 290
मुंबई 42 128 170
नॉर्थ ईस्ट 32 86 118
पटना 74 167 241
तिरुवनंतपुरम 15 1 43 59
कुल 739 258 2046 3043

Share this story