मुलायम ने कहा सूबे में कानून व्यवस्था चौपट है तो जिन्दा कैसे हैं लोग

मुलायम ने कहा सूबे में कानून व्यवस्था चौपट है तो जिन्दा कैसे हैं लोग
लखनऊ (नरेश दीक्षित) - सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने आज लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे के उद्घाटन पर कबिनेट मंत्री आज़म खां की जम कर तारीफ की | खराब स्वास्थ्य के वजह से करीब हाँफते हुए कहा कि सूबे का कोई सपा नेता यह बयान नहीं देता कि देश में सिर्फ उत्तर प्रदेश ही ऐसा प्रान्त है जहाँ पढाई और दवाई मुफ्त में दी जाती है | रामपुर और सैफई में स्थापित मेडिकल विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय स्तर की स्वास्थ्य सुविधाएँ मरीजों को मुफ्त दी जाती हैं | अभी तक लखनऊ से रामपुर पहुचना कितना मुश्किल था यह सभी जानते हैं लेकिन अब रामपुर लखनऊ से कितना आसन हो गया है इसकी कल्पना ही की जा सकती है | सपा सुप्रीमो ने आजम खां की तारीफ़ करते हुए कहा कि आगरा एक्सप्रेसवे का काम चार साल के बजाय सिर्फ दो साल में पूरा करके अखिलेश सरकार ने रिकार्ड कायम कर दिया है | इसमें आज़म खां का भी सहयोग रहा है | नौकरियों के मामले में मौजूदा सरकार ने इतना काम किया है कि सूबे का नौजवान समाजवादी पार्टी से अलग हो होकर सोच भी नहीं सकता | मुलायम सिंह ने आज मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की भी खूब तारीफ की और कहा कि जितने विकास कार्य अखिलेश सरकार में हुए है उसके आधे भी अन्य प्रान्तों में नहीं हुए उन्होंने कहा कि जो लोग प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हैं |मेरा उनसे कहना है कि यदि सूबे की कानून व्यवस्था बेहद चौपट है तो फिर वो जिन्दा कैसे हैं |यह सब सरकार को बदनाम करने की साजिश का हिस्सा है जिसमे गैर सपाइयों के साथ ही कुछ हमारे लोग भी शामिल हैं | उन्होंने कहा कि मेरी कोशिश है कि सपा का कोई भी कार्यकर्ता नाराज न रहे सब मिल कर अखिलेश की अगुवाई में सरकार द्वारा किये गए विकास कार्यों को जन- जन तक पहुचाएं ताकि भविष्य में होने वाले विधानसभा चुनाव में सपा को पूर्ण बहुमत मिले और समाजवादी पार्टी की सूबे में फिर सरकार बने |




Share this story