कारागार मंत्री ने लिया घटना का जायजा !

कारागार मंत्री ने लिया घटना का जायजा !
कानपुर-उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात पुखराया ट्रेन हादसें के बाद केन्द सरकार से लेकर प्रदेश सरकार के सभी जिम्मेदारों के आने का दौर शुरु हो गया।सोमवार को भी यह सिलसिला यहीं थमा सुबह 11बजे कारागार मंत्री कानपुर देहात के पुखराया पहुंचे और घटना का जायेजा लिया।इंदौर से पटना जा रही एक्सप्रेस रेल हादसे के बाद मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, रेलमंत्री सुरेश प्रभू, केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अनुप्रिया पटेल,रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा, तमाम राजनैतिक दल के लोग, डीजीपी व कई बड़े पुलिस अधिकारी रविवार को घटनास्थल पहुंचे और हर संभव मदद करने की बात हताहत हुए यात्रियों से कही। सोमवार की सुबह भी ऐसे ही करवा चलता रहा। करीब 11बजे मंत्री बलवंत सिंह रामूवालिया पुखराया रेल हादसे का जायेजा लेने पहुंचे।उन्होंने वहां पर यात्रियों के हालचाल लिया और प्रदेश सरकार द्वारा हर प्रकार की मदद करने की बात डीएम, एसपी से कही। उन्होंने कहाँ की सरकार पूरी तरह से हादसे में हताहत हुए लोगों की मद्द करेगा।प्रदेश सरकार घायलों के इलाज में किसी भी प्रकार की कमी नही करेगा ।हादसे में मरने वाले यात्रियों के परिवारीजनों को हम भरोसा दिलाना चाहते है हम इस दुख की घड़ी में उनके साथ है।

Share this story