झारखण्ड शिक्षा परियोजना का कार्यक्रम विफल

झारखण्ड शिक्षा परियोजना का कार्यक्रम विफल
हजारीबाग -झारखण्ड शिक्षा परियोजना का एक दिवसीय विध्यालय प्रबंधन समिति कार्यशाला का आयोजन हजारीबाग कर्जन ग्राउंड में होना था जिसकी पूरी तैयारी कर ली गयी थी, अचानक आधी रात व्हाट्स एप मैसेज के जरिए कुछ लोगों को मैसेज कर कार्यक्रम स्थगित करने की सुचना दी गयी | जिला शिक्षा अधीक्षक का कहना है की कार्यक्रम स्थगित करने का वजह कार्यक्रम में शामिल होने वाले विधायको का विधानसभा सत्र शुरू होना है | आपको बता दे की विधानसभा सत्र की सुचना करीबन महीने भर पहले ही प्रकाशित कर दी जाती है | वंही सबसे बड़ा सवाल यह उठता है की आज के कार्यक्रम में 3500 लोगो को शामिल होना था आये हुए लोगो के लिए खाने और टेंट में करीबन 7 लाख की नुक्सान हुई है और सबसे बड़ा नुकसान उन बच्चो का हुआ है जो हजारीबाग शहर से 60-70 किलोमीटर दूर से विज्ञान प्रदर्शनी में अपने बनाये हुए प्रोजेक्ट लेकर आये और उन्हें निराशा जनक ही वापस होना पड़ा, बरही से आयी छात्रा रेनू कुमारी ने बताया की उसने खूब मेहनत करके विज्ञान प्रदर्शनी के लिए प्रोजेक्ट बनाया था लेकिन हजारीबाग आने के बाद उसे पता चला की प्रदर्शनी नहीं लगेगी जिससे वो निरास होगयी रेनू की तरह ही दुसरे बच्चो को भी इसी तरह निराशा का ही सामना करना पड़ा, आखिर कब तक सरकार के पैसो को ऐसे ही दुरूपयोग किया जायेगा |

Share this story