जानिए पुराने नोटों को कैसे रीसाईंकिल कर नए नोट बनाएगा RBI

जानिए पुराने नोटों को कैसे रीसाईंकिल कर नए नोट बनाएगा RBI
डेस्क-यू तो पुराने या रद्दी नोट को रिजर्व बैंक समय-समय पर नष्ट करता रहता है लेकिन नोट बंदी के बाद बड़ी संख्या में जमा हो रहे 500 और 1000 के नोट को नष्ट करने की भी रिजर्व बैंकने तैयारी कर रखी हैएक रिपोर्ट के मुताबिक़ जमा हो रहे नोटों की संख्या 2,203 करोड़ के पार पहुच जाएगी|रिजर्व बैंक के मुताबिक़ बीते 28 नवम्बर तक देश में 17.77 लाख करोड़ रुपये मूल्य के नोट बाजार में थे |31 मार्च तक चलने वाले नोटों नोट की कुल संख्या में 86 प्रतिशत नोट 500 और 1000 रुपये के थे |
नोट कैसे होता है नष्टसबसे पहले नोट रिजर्व बैंक के कायार्लयो में जमा कराए जाएगे,इसके बाद पुराने या रद्दी नोटों का करेंसी वेरिफिकेशन एंड प्रोसेसिंग सिस्टम (सीवीपीएस) प्रकिया के तहत होता है की कही इन में नकली नोट तो नही है सीवीपीएस के तहत एक घंटे में 60,000 नोट का परिक्षण हो पाता है इस के बाद नोट को दुरुस्त और बेकार कर अलग अलग रूप में किया जाता है फिर मशीन के माध्यम से बेकार नोट को कम्प्रेस कर इन्हे गत्ते में बदल दिया जाता है इन गत्तो को जमीन के नीचे दबा दिया जाता है दुरुस्त नोट को ऐसे काटा जाता है कि इसका रिसाइकिल कर फिर नए नोट बनाए जाते है |

Share this story