मोदी ने फिर मन की बात में कहा नोटबंदी सामान्य नहीं कठिनाइयों भरा कदम

मोदी ने फिर मन की बात में कहा नोटबंदी सामान्य नहीं कठिनाइयों भरा कदम
नई दिल्ली -पीएम मोदी एक बार फिर से मन की बात के जरिए लोगों से नोटबंदी पर अपनी बात रखी ।उन्होंने कहा कि लोगों को तकलीफ है लेकिन जनता फिर भी समर्थन कर रही है । नोटबंदी के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘मन की बात’ कर रहे हैं। मन की बात कार्यक्रम का यह 26वां संस्करण है। मोदी ने कहा, ''नोटबंदी पर तकलीफ होगी मैंने पहले ही कहा था लेकिन 70 साल की बीमारी का इलाज इतना आसान नहीं हो सकता।'' क्या बोले मोदी? - पीएम ने कहा,''8 नवंबर को मैंने नोटबंदी का एलान किया था। तब मैंने कहा था कि इस सामान्य नहीं है, कठिनाइयों से भरा है।'' - ''इसे लागू करना भी बड़ा है। इसे नार्मल करते-करते 50 दिन तो लग ही जाएंगे।'' - ''लेकिन आप लोगों को भ्रमित करने के कई प्रयास चल रहे हैं। फिर भी आपने भलि-भांति इसे स्वीकार किया है।'' - ''पूरा विश्व इसे बड़े कदम के रूप में देख रहा है। पूछ रहे हैं कि क्या हिन्दुस्तान के सवा सौ करोड़ देशवासी इसे सपोर्ट करेंगे।'' ''जनता एक दूसरे की हेल्प कर रही है'' - मोदी ने कहा- ''खंडवा में एक बुजुर्ग का एक्सीडेंट हो गया। पता चला तो बैंक मैनेजर ने खुद घर जाकर उन्हें रुपए दिए।'' मोदी ने बैंक कर्मचारियों की तारीफ़ की और लोगों को आगाह किया कि गलत रास्ता मत अपनाएं। सोर्स वेब

Share this story