कानपुर कारागार में हाई एलर्ट, चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा

कानपुर कारागार में हाई एलर्ट, चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा

कानपुर-नाभा जेल ब्रेक मामले के बाद कानपुर कारागार में हाई एलर्ट हो गया है।जेल में हाई सिक्योरिटी के साथ सीसीटीवी कैमरे की निगरानी पुलिस का पहरा और भी कड़ा कर दिया है।यहां पर आने-जाने वाले चार पहिया वाहन पर रोक लगा दी गई है।बताते चलें कि नाभा जेल ब्रेक मामले के बाद कानपुर कारागार में पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गई है।जेल अधीक्षक के मुताबिक जेल के भीतर बैरिकों की अतिरिक्त सिपाहियों को तैनात कर दिए गये है।वहीं शहर के बाहर और हाइप्रोफाइल बदमाशों के बैरिकों पर निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाये गये।जेल में कैदियों से मिलने आने वाले परिजनों से पूछताछ कर आधार कार्ड देखकर ही मिलने दिया जा रहा है।वहीं परिसर में विभागीय चार पहियों वाहनों को छोड़कर अन्य वाहनों पर रोक लगा दी गई है।
जेल से भाग चुके हैं कैदी -कानपुर जेल पुलिस की मुस्तैदी को चकमा देकर बदमाश भागने में सफल हो चुके है। बीते दिनों में भी दो शातिर बदमाश पुलिस अभिरक्षा को तोड़कर जेल की दीवार फांदकर भाग गये थे। जिसमें एक कैदी के दीवार कूदने के दौरान पैर टूट गया था। साथी ने घायल कैदी को एक अधिवक्ता के बस्ते में छोड़कर भाग निकला था, जिसकी पुलिस आज भी तलाश कर रही है।

Share this story