अश्लीलता के डांस पर नहीं पड़ी नोटबंदी की मार

अश्लीलता के डांस पर नहीं पड़ी नोटबंदी की मार
पटना -500 और 1000 के नोटबंदी का असर पूरे देश में दिख रहा है, लेकिन बिहार के विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेले में चल रहे थियेटरों के काउंटर पर इसका असर बिलकुल भी नहीं दिख रहा है। यहां टिकट कटाने के लिए युवकों से लेकर बड़े उम्र के लोगों तक की लंबी लाइन लग रही है। थियेटरों में बढ़ती भीड़ के कारण थियेटर मालिक भी खुश है। पहले थियेटर मालिकों को नोटबंदी का डर दिख रहा था थियेटरों में डांस करने वाली लड़कियां कई राज्यों से यहां पर बुलाई जाती है। काम के एवज में थियेटर मालिक को मोटी रकम देनी पड़ती है। यहां एक माह थियेटर में काम करने के बाद लड़कियां फिर घर लौट जा जाती है और दूसरे काम में जुट जाती है।थियेटरों में आगे बैठने वालों को अधिक पैसा खर्च करना पड़ रहा है। VIP सीट के लिए 600 रुपए, फ्रंट सीट के लिए 500, बीच वाली सीट के लिए 250 रुपए और सबसे पीछे बैठने के लिए 100 रुपए का टिकट कट रहा है।सोनपुर मेले में आए लोगों के मनोरंजन के लिए इस बार सोनपुर में नौ थियेटर आए हैं। थियेटर में पहले मारपीट की भी घटना घट चुकी है। जिसके कारण सभी थियेटरों में प्रशासन के आदेश पर CCTV कैमरा लगाया गया है। थियेटरों के निगरानी के लिए मजिस्ट्रेट भी प्रतिनियुक्ति है।
सोनपुर मेले के थियेटर अश्लीलता को लेकर बदनाम है। थियेटर में कम कपड़ों में डांसर डांस करती हैं। यही कारण है कि इस बार CCTV कैमरा लगाए गए हैं। इस मेले में कभी न्यूड डांस भी हुआ करता था।सोनपुर मेला एशिया का सबसे बड़ा पशु मेला है, लेकिन नोटबंदी के कारण यहां पर खरीदारी कम हो रही है। यहां पर महंगे घोड़े से लेकर कई नस्लों की भैंस, गाय,कुत्ते, चिड़ियां, समेत कई तरह के पशुओं की बिक्री होती है। यहां पर कई राज्यों से खरीद और बिक्री करने के लिए लोग आते हैं। यह मेला एक माह तक चलता है। इस मेले को देखने के लिए कई देशों से विदेशी भी आते हैं

Share this story