शादी उससे पहले SDO साहब पहुंच गए ससुराल

शादी उससे पहले SDO साहब पहुंच गए ससुराल
पटना -मुजफ्फरपुर जिले के रामदयालु नगर स्थित बिजली कार्यालय से गुरुवार को SDO सतीश कुमार को दस हजार रुपये रिश्वत लेते निगरानी ने गिरफ्तार किया था। निगरानी ने उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
SDO ने बिल सुधारने के नाम पर सरैया के पोखरैरा निवासी रामबाबू से 20 हजार रुपये मांगे थे। जिसकी शिकायत रामूबाबू ने निगरानी से की थी। निगरानी ने अपने जांच में आरोप को सही पाया और रिश्वत लेते गुरुवार को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया था।
SDO सतीश कुमार की शादी नौ दिसंबर को है। शादी का कार्ड भी बंट चुका है। घर-परिवार में खुशी का माहौल था, लेकिन सेहरा बंधने से पहले ही वे निगरानी के हत्थे चढ़ गए।ब्वॉयफ्रेंड के साथ मस्ती कर रही थी महिला, जब पति ने दोनों को रंगेहाथ पकड़ा तो सरैया के बखरा विद्युत अनुमंडल के SDO सतीश कुमार मधुबनी जिले के रहनेवाले हैं। डेढ़ साल से बखरा बिजली कार्यालय में तैनात थे। SDO ने कहा कि मुझे फंसाया जा रह है।

Share this story