डीएम के आदेश को भी नहीं मान रहे थे स्कूल बना विडियो अब होगी कार्रवाई

डीएम के आदेश को भी नहीं मान रहे थे स्कूल बना विडियो अब होगी कार्रवाई
कानपुर-उत्तर प्रदेश के कानपुर में  चल रही भीषण शीतलहर के चलते डीएम कौशल राज शर्मा ने मंगलवार को आदेश जारी करते हुए 12वीं तक के स्कूलों का समय 10 से 3 बजे तक किए जाने का आदेश दिया था।डीएम के आदेश के बाद भी सुबह तय समय से स्कूल खुले।स्कूल प्रबंधन की मनमानी को लेकर प्रशासन ने वीडियो बनाकर कार्यवाही किए जाने की तैयारी कर ली है।बच्चों का जीवन सुधारने की जिम्मेदारी निभा रहे स्कूलों को न तो उनकी फिक्र है न ही डीएम के आदेश का डर। स्कूल प्रबंधन द्वारा बुधवार को डीएम के आदेश को धता बताते हुए रोजाना की तरह सुबह 7.30 और 8.00 बजे से ही शहर के दर्जनों कूल खुले गए। जब इनके प्रबंधकों से बात करने की कोशिश की गई तो किसी ने इंकार कर दिया तो किसी ने आदेश का न पालन करने की धमकी तक दे डाली। शहर के स्कूलों को लगता है सरकारी आदेशों की भी कोई परवाह नहीं रह गयी है। तभी तो डीएम के आदेश को दरकिनार करते हुए रोज की तरह सुबह ही स्कूलों को खोले गया। जब अभिभावकों ने आदेश का हवाला दिया तो उनको स्कूल प्रबंधन व स्टाफ हड़काने लगे। शहर के लगभग चार दर्जन से ज्यादा स्कूल सुबह 7.30 बजे अपने समय से ही खुले। नतीजन कंपकंपाती ठंड में बच्चों को स्कूल जाना पड़ा।अपर मजिस्ट्रेट और डीआईओएस कार्यालय की टीम ने स्कूलों की रिपोर्ट तैयार कर दी है। इसके आधार पर बुधवार 10 बजे से पहले खुले स्कूलों पर कार्रवाई की संस्तुति की जाएगी।


Share this story