अब 2G और 3G स्मार्टफोन पर भी जिओ सिम का ले सकते है मजा

अब 2G और 3G स्मार्टफोन पर भी जिओ सिम का ले सकते है मजा
डेस्क-डिजिटल कंपनी रिलायंस जिओ सिर्फ 4जी स्मार्टफोन पर ही काम करता है। ऐसे में अगर आपका स्मार्टफोन 3जी या 2जी सपोर्ट करता है, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। दरअसल रिलायंस जिओ ने घोषणा की है कि अब 2जी और 3जी फोन वाले भी इस सर्विस का लुत्फ उठा पाएंगे। इसके लिए रिलायंस ने4जी डिवाइस जिओफाई बाजार में उतारा है। जिओफाई एक 4जी पोर्टेबल डिवाइस है। ये डिवाइस 2899 रुपए में खरीदी जा सकती है।
दरअसल जिओफाई एक 4जी पोर्टेबल डिवाइस है। इसके जरिए वॉयस कॉल, वीडियो कॉल, डाटा और जिओ एप्स इस्तेमाल की जा सकती हैं। जिओफाई 4जी पोर्टेबल वायस और डाटा डिवाइस है, जो कि हॉटस्पॉट के रूप में काम करता है। जिओफाई डिवाइस के जरिए 90 दिनों तक यूजर्स फ्री डाटा, वॉयस कॉल और एसएमएस जैसी सेवाओं का लुत्फ उठा सकते हैं।
इसका उपयोग करने के लिए इसके लिए यूजर को जिओफाई में सिम लगाकार उसे एक्टिवेट करना होगा। इसके बाद 2जी या 3जी स्मार्टफोन पर जिओ 4जी वॉयस एप्लीकेशन डाउनलोड करनी है। जिसे जिओ नेटवर्क से कनेक्ट करना है। इस डिवाइस के जरिए जिओ यूजर्स इंटरनेट, वॉयस कॉल, वीडियो कॉल और एसएमएस जैसी सेवाओं का लुत्फ उठा सकता है। इसके लिए यह बिल्कुल जरुरी नहीं है कि आपके पास 4जी डिवाइस हो।

Share this story