आम जनता को मिल रहे 2000 के नोट ट्रांसपोर्टर के पास मिले 100 -100 के बंडल

आम जनता को मिल रहे 2000 के नोट ट्रांसपोर्टर के पास मिले 100 -100 के बंडल
अहमदाबाद -यहाँ लोगों को 100 के नोट के दर्शन बहुत थोड़े ही होते हैं लेकिन कालाबाजारियों के पास बण्डल के बण्डल मिलने से बैंकों के कार्यशैली पर भी सवाल उठ खड़ा हुआ है ।ऐसे में लगता है जैसे जनता ठगी जा रही है । अहमदाबाद में इनकम टैक्स डिपार्मेंट के अधिकारियों खुफिया जानकारी के बाद एक ट्रांपोर्टर के पास के 100 रुपये 27 लाख रुपये के नोट जब्त किए हैं। बताया जा रहा है कि ट्रांसपोर्टर इन रुपये को 24 कॉर्टन में भरकर ट्रक में रखे हुए था। बताया जा रहा है कि छापेमारी के दौरान जब इनकम टैक्स के अधिकारियों ने उससे इन कॉर्टन के बारे में पूछा तो उसने बताया कि इसमें पटाखा है। लेकिन कॉर्टन को खोलने पर इससे इतनी तादद में 100 रुपये नोट मिलने से कुछ देर के लिए उनके भी होश उड़ गए। बताया जा रहा है की ट्रांसपोर्टर इस पैसे से दिल्ली पटाखा खरीदने के लिए भेज रहा था। Source web

Share this story