तीन दिन की छुट्टी बैंककर्मी खुश लोग हलकान

तीन दिन की छुट्टी बैंककर्मी खुश लोग हलकान
लखनऊ काम के बोझ तले दबे बैंक कर्मियों के चेहरे पर खुशी देखि जा रही है उसका कारण है कि बैंक के लोगों को 3 दिन की छुट्टी मिलने जा रही है ।वहीँ सरकार के द्वारा लिए गए नोटबंदी के फैसले के बाद परेशानी तो वैसे ही पहले से लोगों की बढ़ी हुई है। लेकिन आज के बाद तीन दिन तक बैंक बंद रहने से परेशानी और दोगुना हो जाएगी। बता दें कि शुक्रवार के बाद बैंक सीधे मंगलवार को खुलेंगे। इससे मंगलवार को बैंकों में काफी भीड़ रहेगा।पूरे देश में एटीएम से कहीं कहीं ही पैसे निकल रहे थे और बैंकों से भी कम ही पैसे मिल रहे थेक्यू वहीं सरकार ने ऐलान कर दिया है कि हजार और पांच सौ के नोट रेलवे और बसों के टिकट के लिए 10 दिसंबर से लेना बंद हो जाएगा। क्योंकि सरकार ने इसकी मियाद 15 दिसंबर से घटाकर 10 दिसंबर कर दी है। माना जा रहा है कि तीन दिनों तक बैंकों के बंद रहने से बैंक पर इसका लोड और बढ़ेगा। शनिवार को दूसरा शनिवार पड़ रहा है उसके अगले दिन रविवार की छुट्टी होगी। सोमवार को सरकारी छुट्टी है। दरअसल इद ए मिलाद की छुट्टी 13 दिसंबर की बजाए 12 दिसंबर को सरकार के द्वारा दिया गया है। ज्यादातर एटीएम में तो कैश ही नहीं है। जिन एटीएम में कैश होता है वहां काफी लंबी भीड़ देखने को मिलती है। लंबी लाइनें देख कर लोगों की हिम्मत जवाब दे जाती है। जिन लोगों को बैंकों में धन की निकासी या जमा करना है उसके लिए गुरुवार तक का ही समय है, अगर वो अपने काम का निपटारा नहीं कर सके तो फिर तीन दिनों तक बैठना होगा। इसके बाद मंगलवार को बैंक खुलेगा। जहां बैंकों की छुट्टी की खबर से लोगों में खलबली है तो वहीं बैंक कर्मचारी खुश नजर आ रहे हैं। यह भी माना जा रहा है कि सरकार इस बीच करेंसी वितरण की व्यवस्था को कुछ ठीक भी कर सके और बैंक खुलते ही लोगों की समस्याओं का समाधान हो न हो थोड़ी राहत जरूर मिले ।

Share this story