किन्नरों के दो गुडो ने किया हगामा एक दूसरे के कपड़े फाड़े और थाने में पीटते रहे तालियां

किन्नरों के दो गुडो ने किया हगामा एक दूसरे के कपड़े फाड़े और थाने में पीटते रहे तालियां
डेस्क-1000 और 500 नोटबंदी के बाद घटती कमाई से चिंतित किन्नरों के दो गुटों के बीच शुक्रवार को सीमा-विवाद में मारपीट हो गई। दोनों गुट लड़ते-झगड़ते थाना पहुंचे। दोनों गुट तालियां पीटते हुए एक-दूसरे को देख लेने की धमकी देते रहे। करीब 2-3 घंटे के ड्रामे के बाद बड़ी मुश्किल से पुलिस ने उनके बीच समझौता कराया इटारसी पुलिस शुक्रवार को किन्नरों के दो गुटों के बीच हुए विवाद को सुलझाने में चकरघिन्नी बन गई। इस दौरान थाने में अपनी शिकायत लेकर आए दूसरे अन्य फरियादियों को बाहर बैठकर इंतजार करना पड़ा।इटारसी और होशंगाबाद के दो किन्नर गुटों में शहर सीमा का विवाद हाथापाई में बदल गया। इटारसी के किन्नर गुरु पांची और होशंगाबाद की किन्नर गुरु गौरी के समर्थक किन्नर एक-दूसरे के खिलाफ थाने में FIR दर्ज कराने पहुंच गए। करीब 2-3 घंटे तक थाने में हंगामा चलता रहा।
पुलिस ने बहुत समझाने की कोशिश की, लेकिन किन्नर गुरु थाने में डटे रहे। किन्नर गुरु पांची का आरोप था कि होशंगाबाद की गुरु गौरी इटारसी आकर बधाई के रुपए ले रही हैं।पांची ने गुस्से में कहा कि, जब उसने गौरी को सिंधी कॉलोनी की रोड पर बधाई के पैसे लेने से रोका, तो उनके साथ मारपीट कर दी गई। कपड़े फाड़े दिए। वहीं, होशंगाबाद की गौरी किन्नर ने भी मारपीट का आरोप लगाया। दोपहर करीब 12;30 बजे किन्नरों के पांच गुरु थाने के परामर्श केंद्र में बैठे। एक घंटे तक समझौता वार्ता चली। यह तय हुआ की एक-दूसरे के इलाके में बधाई मांगने नही जाएंगे। दो महीने तक इटारसी शहर के बाजार में पैसा लेने नही आएंगे। अगली बैठक दो माह बाद होगी। समझौता वार्ता पर दस्तखत करवाए गए।इससे पहले TI भूपेंद्र मौर्य और SI नागेश वर्मा को किन्नरों को समझाने में पसीना छूट गया। पूरा थाना किन्नरों को शांत कराने में लगा रहा।

Share this story