बिना नेट के ही कैशलेश लेन दें इस तरह से करेगी सरकार

बिना नेट के ही कैशलेश लेन दें इस तरह से करेगी सरकार
नई दिल्ली -कैश की कमी को देखते हुए अब सरकार ने डिजिटल तकनीक का सहारा लेना शुरू कर दिया है उसमे भी ऐसे तबके को शामिल किया जा रहा है जिनके पास स्मार्ट फोन नहीं है | भारत में एक बहुत बड़ा तबका ऐसा भी है जिनके पास या तो मोबाइल नहीं है या है तो फिर उनके पास नेट की सुविधा वाल फोन नहीं है | नोटबंदी के बाद व्यवस्था को कैशलेस बनाने में लगी सरकार अब स्मार्टफोन नहीं रखने वाले लोगों के लिए भी योजना बना रही है। ऐसे में फीचर मोबाइल हैंडसेट्स के लिए अनुकूल और आसान अनस्ट्रक्चर्ड सप्लिमेंटरी सर्विस डेटा (यूएसएसडी) जारी किया जाएगा। इससे फीचर फोन यूजर्स भी कैशलेस ट्रांजेक्शन कर सकेंगे।
नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कान्त ने कहा, एनसीपीआई पहले ही यूएसएसडी को काफी आसान, सुविधाजनक, तेज बनाने और इसे यूपीआई से जोड़ने पर काम कर रहा है। ऐसे में अगले 15 से 20 दिन में हमारे पास यूएसएसडी का नया संस्करण होगा। यह काफी मजबूत होगा और इसका इस्तेमाल सुगम होगा। फिलहाल देश में 40 करोड़ फीचर फोन हैं। इस कदम से डिजिटल लेनदेन को तेजी से बढ़ाया जा सकेगा, विशेषरूप से ग्रामीण क्षेत्रों में। जहां अभी स्मार्ट फोन और इंटरनेट की पहुंच सीमित है।

सरकार जब तक ऐसे तबके को शामिल नहीं कर पाती है तब तक उसके कैशलेश मुहीम की सफलता को मिलने में प्रश्न चिन्ह लग जाता है |

Share this story