जानिये ऐसा क्या लगा है 2000 के नए नोट में जिससे पकड़ में आ रहे हैं लोग

जानिये ऐसा क्या लगा है 2000 के नए नोट में जिससे पकड़ में आ रहे हैं लोग
डेस्क-जब से 2000 के नए नोट मार्केट में आए है तब से तरह तरह के अफवाहे फैलाई जा रही थी कि इस नोट में चिप है, लेकिन ऐसा कुछ नहीं है फिर भी रोज रोज देश के अलग अलग राज्यों से भारी मात्रा में 2000 के नए नोटों के साथ लोग पकड़े जा रहे है।,जहां पहले कई वर्षो तक पुराने नोट रखने वाले शायद ही पकड़े जाते थे, लेकिन ऐसा है कि चैन्नइ में 42 करोड़ के नए नोटों के साथ एक शख्स पकड़ा गया था, वहीं उससे पहले एक एक्टर के कार से लाखों रुपए के 2000 रुपए के नए नोट पकडे़ गए थे ,वो भी भोपाल से 60 किलोमीटर दुर रास्ते में उसके कार से आखिर यह कैसे पता चल रहा है इस व्यक्ति के पास इतने नए नोट है इसी बारे में हम आपको बताने जा रहे है, जो इतने लोग इस नए नोट के साथ कैसे पकड़े जा रहे है।चेन्नई में कार से 24 करोड़ के नोट हुए बरामद आयकर विभाग की कार्यवाही दरअसल 2000 के नए नोट एक ऐसा डिवाइस है जिसके मदद से आप कहीं भी 2000के नए नोट को छूपा दे, तो पता लगाया जा सकता है और इसे रेडियो एक्टिव इंक कहते है। कई देशों में रेडियो एक्टिव इंक का प्रयोग इंडिकेटर के रिप में किया जाता है, जिससे किसी भी चीज़ को खोजने में आसानी होती है। 2000 के नए नोट से बल्ब जल जाता है इसलिए जो लोग 2000और 500 के नए नोट को लोग उन्ही जगहो पर छिपा कर रख रहे है,जहां पहले रखते थे और एक ही जगह पर भारी मात्रा में नए नोट को रखने के कारण पकड़े जा रहे है। इस इंक की सक्रियता एक समय के बाद कम होते जाता है, जिसके कारण आने वाले समय में नई करेंसी भी बंद हो सकती है। रेडियो इंक का प्रयोग पहले से ही बाहर के देशों में हो रहा है।
source web

Share this story