इतनी नई करेसी मिली जितनी बैंक में भी न हो

इतनी नई करेसी मिली जितनी बैंक में भी न हो
नई दिल्ली -1 करोड़ 30 लाख रुपये की नई करेंसी है और ज़्यादातर नोट 2 हजार के यह किसी बैंक की बात नहीं हो रही है यह कालेधन के कुबेर की बात हो रही है आम जनता भले ही चाँद नए नोट पाती हो लेकिन रसूख वालों के पास धन की कोई कमी नहीं पुरानी गई और नई आ गई | आयकर विभाग ने पिंक सिटी जयपुर में एक अरबन कोपरेटिव बैंक में छापा मारकर वहां से 156.57 करोड़ की अवैध संपत्ति बरामद किया है।
अभी तक की छापेमारी में यह सबसे बड़ी रकम बताई जा रही है | बताया जा रहा है कि इस में FD, लॉकर, कैश सभी शामिल हैं। आयकर विभाग का ये छापा जयपुर स्थित विल्फ्रेड एजुकेशन सोसायटी द्वारा संचालित अरबन कोपरेटिव बैंक में सोमवार सुबह मारा गया। बताया जा रहा है कि ये पूरी रकम अघोषित है यानि जिसका कोई लेखाजोखा नहीं है, जिसका कोई रिकॉर्ड नहीं है।
क्या है विल्फ्रेड एजुकेशन सोसायटी
अपना ही काला और फिर अपना ही सफ़ेद धन भी वो भी क्यों न हो क्योंकि जमा भी अपना और बैंक के जरिए उसे सफ़ेद करना वो भी अपने ही बैंक से |विल्फ्रेड एजुकेशन सोसायटी का नेटवर्क देश के कई राज्यों में फैला है। विल्फ्रेड एजुकेशन सोसायटी जयपुर, अजमेर और मुंबई में कई एजुकेशन इंस्टीट्यूट संचालित करती है। इसके अलावा जयपुर में वो अरबन कोपरेटिव बैंक का संचालन भी करती है। इसी प्रिमिसेज़ में बैंक है, दफ्तर है। हालांकि आयकर विभाग ने अभी तक इससे जुड़े लोगों का खुलासा नहीं किया है। इतनी बड़ी बरामदगी के बाद आयकर विभाग अब एजुकेशन सोसायटी के दूसरे ठिकानों पर भी छापेमारी की तैयारी कर रही है। साथ में उन लोगों को भी तलाश रही है जिन्हें वेल्फेयर के नाम पर इनती बड़ी हेराफेरी की है।


Share this story