सर्दियों के मौसम में चेहरे पर यूज करें कुछ आसान तरीके होगे कई फायदे

सर्दियों के मौसम में चेहरे पर यूज करें कुछ आसान तरीके होगे कई फायदे
डेस्क-कि ठंड के मौसम में अक्सर लोग बाजार की महंगी और केमिकल वाली कोल्ड क्रीम या मॉइश्चराइजर लगाते हैं। इससे लॉंग टर्म में स्किन को नुकसान पहुंचता है। लेकिन लोग फिर भी इन्हें बहुत ज्यादा ही यूज करते है। किसी को भी पता नहीं होता है कि इन्हें यूज करने पर आपकी स्कीन खराब हो सकती है। घर पर ही अपने आसपास कई ऐसे फूड हैं जो नेचुरल मॉइश्चराइजर का काम करते हैं।जिससे आपइन महंगी क्रीमो से बच सकते है। जानिए अगली स्लाइड में ये कुछ आसान तरीके है इसमें मौजूद विटामिन A और C डल और डैमेज स्किन को रिपयर करते है। ये स्किन को मॉइश्चराइजर करके नेचुरल ग्लो देता है। केले के पेस्ट में आधा चम्मच आप शहद मिलाएं और स्कीन पर लगाएं। फिर उसे 20 मिनट बाद पानी से धो ले। इससे आपकी स्कीन पर काफी ग्लो आएगा मलाई एक बेहतरीन नेचुरल मॉइश्चराइजर है। मलाई स्कीन को क्लीन करके ग्लोइंग बनाने में हेल्पफुल है। अाप मलाई में चुटकी भर हल्दी या शहद मिलकार मालिश करें। मालिश के सही 10 मिनट बाद सादे पानी से धो लें। ये नेचुरल एंटी बैक्टीरियल और एंटी आक्सीडेंट होता है। यदि आप इसे रोज लगाते है तो आपकी स्किन क्लीन सॉफ्ट और ग्लोइंग हो जाती है। आप दो चम्मच शहद को एक कप पानी में मिलाकर स्किन पर लगाएं और 10 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो ले। यह करने से आप के फेस पर ग्लो आएगा और महंगी क्रीमों के खर्चे से भी बचेंगे। कोकोनट आंयल में लौरिक एसिड मौजूद होता है और यह आपकी स्कीन को अंदर से मॉइश्चराइजर करता है। इसकी एंटी माइक्रोबल प्रॉपर्टी झुर्रियों से बचाती है। कोकोनट को हल्का गुनगुना करके स्किन की मालिश करनी चाहिए। इसमें महंगी क्रीम्स में डाला जाने वाला लैक्टिट एैसिड होता है, जो स्किन को मॉइश्चराइजर करके यंग बनाता है। इसे लगाने के लिए कपड़े को छाछ में भिगोकर स्किन को क्लीन करें। फिर 10 मिनट बाद साधे पानी से धो लें। बादाम प्रोटीन और विटामिन्स से भरपूर होता है। इसमें मौजूद नेचुरल मिल्क स्कीन को हाईड्रेट और मॉइश्चराइजर करता है। आप बादाम के पेस्ट में कुछ बूंदें ठंडा दूध, शहद और गुलाब जल मिलाकर स्किन पर लगाएं। और फिर 20 मिनट बाद इसे धो ले।


Share this story