संसद ठप सड़क तक पहुचेगी नोट बंदी के विरोध की आवाज

संसद ठप सड़क तक पहुचेगी नोट बंदी के विरोध की आवाज
नई दिल्ली -सरकार कह रही है कि नोट बंदी के बाद देश की स्थिति सुधरेगी बैंकों में हालत सुधरेगी लेकिन लोग बही भी बैंक के कतार में हैं केंद्र सरकार भले ही मान रही हो कि नोटबंदी से काले धन पर लगाम लगेगी और आम आदमी को इससे राहत मिलेगा मगर विपक्ष इससे इत्तेफाक नहीं रखता। इस मुद्दे पर सरकार और विपक्ष के बीच सियासी संग्राम जोरों पर है और हंगामे की वजह से संसद की कार्यवाही लगातार स्थगित हो रही है। सरकार का आरोप है कि विपक्ष नोटबंदी के मसले पर चर्चा नहीं करना चाहती वहीं विपक्ष का कहना है कि सरकार सदन में उन्हें बोलने नहीं दे रहा है।
विपक्ष संसद से सड़क तक विरोध कर रहा है अब ये मुद्दा राष्ट्रपति भवन तक जाता दिख रहा है। नोटबंदी को लेकर विपक्ष राष्ट्रपित प्रणब मुखर्जी से मिलना चाहता है। फिलहाल ये तय नहीं है कि विपक्षी नेताओं का प्रतिनिधि मंडल राष्ट्रपति से कब मुलाकात करेगा और इसमें कौन-कौन शामिल होंगे।पहले भी ममता बनर्जी और अरविन्द केजरीवाल संसद से सड़क तक मार्च कर चुके हैं |


Share this story