करोड़ों की संपत्ति है भारत के इन भिखारियों के पास

करोड़ों की संपत्ति है भारत के इन भिखारियों के पास
डेस्क--चलिए आज अमीरों की बात करते हैं। नहीं, मैं किसी टाटा, बिरला, अम्बानी की बात नहीं कर रहा हूँ। न ही मैं किसी नेता या अभिनेता की बात कर रहा हूँ। आज मैं उनकी बात करने वाला हूँ जो दुआओं का धंधा करते हैं। इन्हें हम भिखारी कह कर संबोधित करते हैं।अब आप कहेंगे कि बात तो अमीरों की हो रही थी, उसमें भिखारी कैसे आ गए। तो जनाब दिल थाम के बैठ जाइए, क्योंकि आगे जो कुछ भी आप पढ़ेंगे वह आपके होश उड़ाने के लिए काफी होगा।
राम बाई-राम बाई एक बूढ़ी औरत है जो सड़कों पर रहती है। राम बाई तब पहचान में आई जब उनके पास के एक बैग को चोर चुरा कर ले गया, और जब पुलिस ने उस चोर को पकड़ा और बैग को खोलकर देखा गया तो सभी सकते में आ गए। उस बेग में 18 हज़ार के सिक्के थे, जिन्हें गिनने में पुलिस को भी पसीने गए थे।
सर्वतिया देवी- सर्वतिया देवी देश की सबसे मशहूर भिखारियों में से एक है। यह हर साल अपने बीमा की 36000 रुपये क़िस्त भरती हैं। यही नही, इनका पटना में एक अच्छा खासा घर भी है। ट्रेन में भीख मांगने वाली सर्वतिया देवी के पास लगभग ₹10 लाख की संपत्ति है।
हाजी रोज-मुंबई के नए और पुराने मंदिर में भीख मांगने वाले हाजी के घर पर जड़ाई का कारखाना भी है, जिन्हें इनकी माँ और बहन संभालती हैं। इस घरेलु कारखाने में लगभग 15 कर्मचारी काम करते हैं। हाजी रोज भीख मांग कर एक से दो हज़ार रुपये कमा लेते हैं। हाजी ने भीख मांग-मांग कर 15 लाख की संपत्ति भी इकठ्ठा कर ली है
पप्पू कुमार-पटना में रहने वाले पटना में रहने वाले पप्पू कुमार अपंग भिखारी हैं। मगर इनके पास सवा करोड़ की संपत्ति व कई और बैंक अकाउंट हैं। पप्पू कुमार का कहना है यह उनकी पारिवारिक संपत्ति है। यह करोड़पति भिखारी पटना के रेलवे स्टेशन पर आपको भीख मांगता हुआ मिल जाएगा। इन्हें कई बार आरपीएफ भी गिरफ्तार कर चुकी है। पप्पू कुमार के पास 4 एटीएम भी हैं, जिसमें 5 लाख बैलेंस मौजूद है

Share this story