चिराग तले अँधेरा भाजपा नेता के घर से मिला 10 करोड़

चिराग तले अँधेरा भाजपा नेता के घर से मिला 10 करोड़
नई दिल्ली - नोटबंदी के बाद से ही काले धन के कुबेर अपने पैसे को सफेद करने में लगे हुए हैं। लेकिन जांच एजेंसियां ऐसे लोगों पर नजर बनाए हैं और बड़ी तादाद में उनकी धरपकड़ की जा रही है।आयकर विभाग ने मंगलवार को चेन्नई में छापा मारकर 10 करोड़ रुपए के पुराने नोट और छह किलो सोना बरामद किया है। इसके अलावा मध्यप्रदेश में एक भाजपा नेता के घर और दफ्तर में आयकर विभाग ने छापा मारा है। चेन्नई में आयकर विभाग ने एक ज्वैलरी डीलर के यहां छापा मारा था। नोटबंदी के बाद से आयकर विभाग पूरे देश में छापेमारी कर रहा है। विभाग को छापेमारी में काफी नए और पुराने नोट बरामद हुए हैं। इसके साथ ही ज्वैलरी भी बरामद हुई है।
मंगलवार सुबह मध्यप्रदेश के स्थानीय नेता सुशील वासवानी के घर और दफ्तर में छापे मारे हैं। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भाजपा नेता ने नोटबंदी के बाद से अपने बैंक अकाउंट में कथित रूप से अघोषित कैश जमा करवाया था। इसके बाद वे विभाग की नजर में आ गए। वासवानी का होटल, बैंकिंग और रियल एस्टेट का बिजनेस है। बताया जा रहा है कि वासवानी महानगर कॉपरेटिव बैंक भी चलाते हैं। नोटबंदी के बाद इसी बैंक में कुछ संदिग्ध गतिविधियों होने की खबरें हैं। इस बैंक के संचालकों में भाजपा के अन्य नेता भी शामिल हैं। आयकर विभाग की टीम बैंक के कागजातों की जांच में जुट हुई है।बता दें, सोमवार को डायरेक्टरेट ऑफ रैवन्यू इंटेलिजेंस ने एक एक्सपॉर्टर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 40 किलो सोना बरामद किया गया है। दिल्ली में अलग-अलग जगहों पर 12 करोड़ रुपए का सोना बरामद किया है। एक्सपॉर्टर दुबई से सोना आयात करता था और उसकी ज्वैलरी बनाकर दोबारा यूएई निर्यात कर देता था। करीब 150 करोड़ रुपए का आयात किया गया सोना उसने स्थानीय मार्केट में खपा दिया। इससे उसने कथित रूप से अवैध तरीके से 500 और 1000 रुपए के नोट बदलने वालों को फायदा पहुंचा रहा था।8 नवंबर को सरकार के नोटबंदी के फैसले के बाद से आयकर विभाग की टीमें पूरे देश में छापे मार रही हैं। इस छापेमारी में आयकर विभाग की टीम ने रविवार को हैदराबाद से 66 लाख और नोएडा से 18 लाख रुपए जब्त किए थे। हैदराबाद में कालाधन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आयकर विभाग ने दो हजार के नए नोटों में 66 लाख रुपए जब्त किए हैं थे।


Share this story