पकड़ा गया हाई-टेक नकलची

पकड़ा गया हाई-टेक नकलची

लखनऊ -लखनऊ विश्वविद्यालय में परीक्षा के दौरान एक छात्र स्मार्ट वाच के जरिए नकल करता पकड़ा गया। एमबीए के फस्ट सेमेस्टर की परीक्षा देने आया यह छात्र अपने साथ स्मार्ट वाच लेकर आया था। यह खबर पूरे कैंपस में चर्चा का विषय बन गई। बताया जा रहा है कि नकल करने के लिए यह छात्र अपनी स्मार्ट वाउ को बेहद ही चालाकी के साथ एक रूमाल में छिपाकर लाया था।छात्र ने परीक्षा के दौरान स्मार्ट वाच को एक सफेद कलर के रूमाल के बीच में छिपाकर रखी हुई थी और इसे ब्लूटूथ के जरिए बाहर रखे अपने स्मार्ट फोन से कनेक्ट किया हुआ था। परीक्षा का निरीक्षण करने लोगों को इस बारें में पता चला तो उसकी परीक्षा बीच में रोक दी गई। इसके बाद जांच के दौरान उन्हें छात्र के पास से एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस मिली जिसमें उसने पूरी की पूरी किताब डाउनलोड कर रखी थी।नकल करने वाले छात्र का यह कारनामा देखकर वहां उपस्थिति सभी लोग हैरान हो गए। यह छात्र अपनी स्मार्ट वाच में नोट्स और किताबों के पूरे—पूरे पन्ने डाउनलोड करके लाया था। इसी के परीक्षा के दौरान वह सभी प्रशनों का उतर आसानी से हल कर रहा था। तभी फलाइंग स्कॉड का नेतृत्व कर रहे डॉ. विजय कर्ण ने उसे पकड़ लिया। फिलहाल छात्र की स्मार्ट वाउ और उसकी उतरपुस्तिका को कैंसल करके परीक्षा विभाग के पास भेज दिया है।वही इस हाईटेक नकल का मामला सामने आने के बाद छात्र अगले एक साल तक परीक्षा नहीं दे सकेगा। इसके अलावा परीक्षा में दो और छात्र नकल करते हुए पकड़े गए। उनमें से एक के पास से रूमाल मिला। इस छात्र ने रूमाल पर बहुत बारीक अक्षरों में लिखा हुआ था।ऐसे बहुत से मामले सामने आते रहते हैं जिनमें छात्र नकल करने के लिए नए—नए नायाब तरीकों के साथ नकल करते पकड़े गए हैं।


Share this story