भाजपा नेता के 15 खातों में 1 करोड़ से अधिक धन

भाजपा नेता के 15 खातों में 1 करोड़ से अधिक धन

भोपाल - बैंक अधिकारीयों से मिलीभगत करके 15 खातों में एक करोड़ तक की रकम जमा की गई है और यह काम भाजपा नेता ने ही किया और पार्टी की साख पर बट्टा लगाया | इनकम टैक्स छापे में भाजपा नेता और आवास संघ के पूर्व अध्यक्ष सुशील वासवानी के बैरागढ़ स्थित महानगर सहकारी बैंक में नोटबंदी के बाद 10 से 15 नवंबर के दरमियान 100 से अधिक बैंक अकाउंट खोले गए थे। इनमें 15 खाते ऐसे हैं जिनमें एक करोड़ से अधिक की रकम जमा कराई गई। वासवानी के सात ठिकानों और इन्कम टैक्स विभाग के छापे में ये बातें सामने आई हैं। महानगर सहकारी बैंक की अध्यक्ष वासवानी की पत्नी किरण वासवानी हैं।इन खाते में रिजर्व बैंक के नियमों का भी उलंघन किया गया |

बताया जा रहा है की इस खतों में कई अन्य लोगों का भी पैसा लगा है और बासवानी ने बिना नियम के खतों को खुलवाकर काले धन को सफ़ेद करने का काम किया है |

वासवानी के महानगर सहकारी बैंक में कई प्रभावषाली नेताओं की रकम लगी है। इन्होंने पुराने नोट बदलवाने में वासवानी की मदद तो नहीं ली। इसकी जांच की जा रही है। सुषील वासवानी के महानगर सहकारी बैंक में छह और एसबीआई और पीएनबी के एक-एक लाॅकर मिले हैं। लाॅकरों से मिली नकदी और ज्वेलरी और दस्तावेजों की जांच की जा रही है। साथ ही वासवानी के घर से एक हजार और पांच सौ के नोट मिले है। जिनके बारे में पूछताछ की जा रही है।

सुशील वासवानी के हलालपुर और वैरागढ़ में कुल तीन होटल और एमपी नगर में सुजुकी शो रूम है। वासवानी के सभी ठिकानों पर आयकर विभाग ने एक साथ छापा मारा है।


Share this story