ट्रक भर के पुलिस ने पकड़ा शराब अब कैसे होंगे लोग टल्ली

ट्रक भर के पुलिस ने पकड़ा शराब अब कैसे होंगे लोग टल्ली

पटना- पुलिस ने हरियाणा पंजाब में बनी शराब की बड़ी खेप पकड़ी है। यह शराब झारखंड से होते हुए पटना लाई जा रही थी। बुधवार की देर रात नंदलाल छपरा में जब पुलिस ने छापेमारी की।तो पिकअप वैन में पशु आहार की बोरियों के बीच 70 कार्टून यानी लगभग एक हजार बोतल विदेशी शराब मिली। पुलिस ने सप्लायर वाहन चालक सोनू यादव को गिरफ्तार करने के साथ गाड़ी जेएच 052-4225 को भी जब्त कर लिया।पुलिस मालसलामी निवासी सोनू यादव से पूछताछ जुटी है। SSP मनु महाराज ने बताया कि यह शराब नववर्ष, क्रिसमस प्रकाशोत्सव के मौके पर सप्लाई करने के मकसद से लाई गई थी। पुलिस सोनू के नेटवर्क को खंगाल रही है।शराब माफिया कोल्ड ड्रिंक की बोतल में शराब भरकर लाते हैं। कि बार-बार एक ही कंपनी की शराब जब्त हो रही है। पुलिस इसके बारे में सुराग लगा रही है। कि पिछले एक माह में नब्बे फीसदी शराब RS ही जब्त हुई है। कहीं कहीं इसमें भी बड़ा खेल है।शराब का अवैध धंधा करने वाले माफिया पंजाब हरियाणा से शराब मंगवाते हैं। पहले इसे बिहार-झारखंड की सीमा में स्टोर किया जाता है। फिर मांग होने पर झारखंड से वाहन द्वारा पटना और बिहार के दूसरे जिलों में भेजा जाता है।


Share this story