कैशलेश मुहिम में चाय वाले भी हुए डिजिटल

कैशलेश मुहिम में चाय वाले भी हुए डिजिटल
हजारीबाग (फलक शमीम )- पंचमन्दिर परिसर में चाय की दुकान में आप पेटीएम से पैसे दे सकते हैं न केवल पेटीएम से बल्कि और भी कैशलेश तरीके से जो हाल के दिनों में चलन में आये हैं ,पढ़िए इस खबर के खास रिपोर्ट में हजारीबाग के पंचमन्दिर चौक के पास की ये चाय की दुकान हजारीबाग की पहली ऐसी चाय की दुकान है जहाँ आप कैशलेश सुविधा का लाभ ले सकते हैं ,जी हाँ सही सुना आपने ,आपके पास अगर चाय के लिए खुले पैसे नहीं हैं और अगर आप पेटीएम करना चाहें या किसी भी तरीके से डिजिटल कैश ट्रांसफर करना चाहें तो इस चाय की दुकान में इसकी पूरी सुविधा है ,चुकी संजय कुमार गुप्ता जो कि इस प्रतिष्ठान के संचालक है उनका जुड़ाव पहले से ही सोशल मिडिया से था इस कारन उन्हें पेटीएम या अन्य मोबाइल एप्प से जुड़ने में कोई परेशानी नहीं हुई ,अब वो यह भी कह रहे हैं कि इस व्यवस्था से देश को फायदा होगा काले धन पर अंकुश लगेगा |संजय जी के इस व्यवस्था से ग्राहक भी खुश हैं जिन्हें जानकारी मिल रही है कि इस दुकान पर पेटीएम की सुविधा है वो यहाँ चाय पिने आ रहे हैं हालाँकि अभी ग्राहकों की संख्या कम है लेकिन लोग मान रहे हैं की भविष्य में ये बहुत बढ़ेंगे | प्रधान मंत्री के देश में डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने का असर अब छोटे शहरों में भी दिखने लगा है ,प्रसासनिक स्तर पर भी इसे बढ़ावा दिया जा रहा है हालाँकि अभी भी लोगों में जागरूकता की कमी है और हिचक भी है कि कहीं उसमे फर्जीवाड़ा न हो जाये,लेकिन इस बीच चाय दुकान का कैशलेश होना एक बड़े बदलाव का संकेत भी है ।

Share this story