कालेधन को सफ़ेद करने के लिए इस्तेमाल हुआ 700 लोगों का

कालेधन को सफ़ेद करने के लिए इस्तेमाल हुआ 700 लोगों का
नई दिल्ली-27 बैंक एकाउंट जिसमे से 20 बेनामी और कैश 10. 45 करोड़ और यह सब संभव हुआ 700 लोगों के नेटवर्क को इस्तेमाल करके यह कहानी है चायवाले से फाइनैंसर बने गुजरात के किशोर भजियावाला के पास से आयकर विभाग की छापेमारी में 10. 45 करोड़ रुपये बरामद हुए थे। भजियावाला ने कालेधन को सफेद करने के काम में करीब 700 लोगों का इस्तेमाल किया था। एक अंग्रेजी अखबार की खबर के मुताबिक सूरत के रहने वाले भजियावाला ने नोटबंदी के बाद पैसे जमा करने और निकालने के लिए करीब 700 लोगों के डमी अकाउंट्स का प्रयोग किया।आईटी विभाग के सूत्रों ने बताया कि भजियावाला के पास 27 बैंक अकाउंट्स हैं, जिनमें से करीब 20 बेनामी हैं, जिनके जरिए से उसने बड़ी तादाद में कालेधन को सफेद किया। आईटी विभाग अभी तक यह पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि 8 नवंबर के बाद से भजियावाला ने कितने पैसे निकाले और कितने जमा किए।
आईटी विभाग ने अभी तक उनके पास , 1.48 करोड़ कीमत के सोसे 1.45 करोड़ रुपये की नईकरेंसी के बिस्किट, 77.81 लाख के सोने-चांदी की सिल्लियां और 6.3 करोड़ रुपये के सोने और चांदी के गहने बरामद किए हैं।कालेधन को सफेद करने के इस मामले में बड़े लोगों के शामिल होने की संभावनाओं के मद्देनजर यह केस सीबीआई को सौंपा गया था।
यह भी सम्भावना व्यक्त की जा रही है कि भजिया वालों के माध्यम से कई और लोगों ने अपने काले धन को सफ़ेद किया है |
सोर्स 24

Share this story