सीट बंटवारे को लेकर बोले शिवपाल अंतिम फैसला नेताजी ही करेंगे

सीट बंटवारे को लेकर बोले शिवपाल अंतिम फैसला नेताजी ही करेंगे

लखनऊ- यूपी में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं और सीट बंटवारे को लेकर घमासान तेज हो गया है। इधर अखिलेश यादव ने नेताजी यानी मुलायम सिंह यादव को उम्मीदवारों की सूची सौंपी और उधर शिवपाल यादव बिफर गए। काफी समय से गठबंधन पर चल रही कसमकस पर उन्होंने कहा कि पार्टी यूपी में अकेले ही चुनाव लड़ेगी और किसी के साथ कोई गठबंधन नहीं करेगी। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि नेताजी ही पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं और वे ही आखिरी फैसला लेंगे। भले ही वो गठबंधन का हो या सीट बंटवारे का। बीते दिनों अखिलेश यादव ने शिवपाल यादव को दरकिनार करके मुलायम सिंह यादव को उम्मीदवारों की सूची सौंपी है जिसमें अमरमणि त्रिपाठी का नाम नहीं था। जिसके बाद से शोर तेज हो गया। पिछले दिनों मचे घमासान के बाद उन्होंने अखिलेश का नाम ही मुख्यमंत्री पद के लिए सुझाया था लेकिन आज वे पलटते हुए नजर आ रहे हैं। एक बार फिर से पार्टी में घमासान की स्थिति बन गई है मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को पार्टी मुखिया से मुलाकात की और विधानसभा चुनाव 2017 के लिए 403 उम्मीदवारों की सूची सौंपी। अखिलेश ने तर्क दिया है कि जब चुनाव उनके काम और उनके नाम पर लड़ा जा रहा है तो फिर टिकट बांटने का अधिकार उनका ही होना चाहिए। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री ने अपने स्तर पर एक आंतरिक सर्वे कराया था। इसके आधार पर जीत सकने वाले उम्मीदवारों के नामों की सूची तैयार की गई।


Share this story