सेल्फी के चक्कर में गई इंजीनियरिंग के छात्र को जान देकर

सेल्फी के चक्कर में गई इंजीनियरिंग के छात्र को जान देकर
जयपुर-जयपुर में इंजीनियरिंग के एक छात्र को सेल्फी लेने की क़ीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी कि खाना खाकर वापस लौट रहा यह युवक एक फ़ार्म हाउस के बाहर कि लाईट में अपनी सेल्फी लेने लगा फ़ार्म हाउस पर तैनात गार्ड ने उसे सेल्फी लेने से रोका. इसे लेकर दोनों में कहासुनी होने लगी. गार्ड ने इस छात्र को इतनी सी बात पर गोली मार दी. उसे अस्पताल पहुँचाया गया जहाँ उसने दम तोड़ दिया. गोली चलाने कि वारदात CCTV में क़ैद हो गई है. गोली चलाने वाला गार्ड गिरफ्तार कर लिया गया है.बताया जाता है कि जयपुर के RTO जगतपुरा आफिस के पास स्थित एक फार्महाउस के सामने से रोहित नाम का इंजीनियरिंग का छात्र गुज़र रहा था. बात 17 दिसम्बर की रात कि है. VIT इंजीनियरिंग कालेज का छात्र रोहित अपने कुछ दोस्तों के साथ होटल से खाना खाकर वापस लौट रहा था. रोहित को फार्म हाउस के बाहर कि लाइटिंग अच्छी लगी. वह वहां रूककर सेल्फी लेने लगा. इसी बात को लेकर उसकी गार्ड से कहासुनी हो गई लेकिन वह वहीं खड़ा सेल्फी लेता रहा. इसी बीच गार्ड ने फार्महाउस के अंदर से अपनी लाइसेंसी बंदूक से रोहित पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं. फायरिंग के बाद रोहित वहीं गिर पड़ा. रोहित को अस्पताल ले जाया गया जहाँ बीती रात उसकी मौत हो गई रोहित की मौत होते ही पुलिस हरकत में आ गई और उसने आनन-फानन में गार्ड को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने फ़ार्म हाउस कि सीसीटीवी फुटेज भी देखी है. इस फुटेज में गार्ड रोहित पर गोली चलाता नज़र आ रहा है.

Share this story