बुढ़ापे में एक औरत ने दिया बच्चे को जन्म

पंजाब-कहते हैं की औरत चालीस या पचास के बाद बच्चे को जन्म नही देती लेकिन पंजाब की रहने वाली एक महिला ने 72 साल की उम्र में अपने पहले बच्चे को जन्म दिया। शादी के 46 साल बाद दलजिंदर कौर ने पिछले महीने एक लड़के को जन्‍म दिया है। हरियाणा के एक फर्टिलिटी क्‍लीनिक में अपने 79 वर्षीय पति के साथ 2 साल तक IVF तकनीक से इलाज कराने के बाद उन्हें यह खुशी मिली। दलजिंदर का कहना है कि अब जाकर उनका जीवन पूरा हुआ।उन लोगों का कहना है की अब जेक जीवन में ख़ुशी लौटी है उन दोनों की प्राथना भगवान ने सुन ली। पत्नी का कहना है की मैं बच्‍चे की देखभाल खुद ही कर रही हूं।और मेरे पति भी मेरा हर काम में हाथ बटा देते हैं मेरे पति भी बहुत ख्‍याल रखने वाले हैं और जहां तक हो सके मेरी मदद करते हैं। कौर ने कहा कि हमने IVF का विज्ञापन देखा तो हमने सोचा कि क्‍यों ना इसे एक बार आजमाया जाए क्‍योंकि मैं हर हाल में अपना खुद का बच्‍चा चाहती थी।कौर ने बताया की जब बच्चे का जन्म हुआ था उस समय समय उसका वजन मात्र 2 किलोग्राम था। । कौर अपनी उम्र करीब 70 साल बताती हैं जबकि क्‍लीनिक ने एक बयान में कहा कि उनकी उम्र 72 साल है।कौर के पति मोहिंदर सिंह गिल ने कहा कि लोग कहते हैं कि हमारी मौत के बाद बच्‍चे का क्‍या होगा लेकिन मुझे भगवान पर पूरा भरोसा है। भगवान हम दोनों की प्राथना ज़रूर सुनेंगे बच्चे की देख भाल के लिए ताकत प्रदान करेगा और हम दोनों को लम्बी आयु देगा जिससे हम अपने बच्चे को अच्छी तरह से पाल पोस कर बड़ा करेंगे बच्चे


Share this story