मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 167 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 167 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की
उत्तर प्रदेश- यूपी के सीएम अख‌िलेश यादव ने 167 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। सूत्रों के अनुसार ये प्रत्याशी अलग-अलग स‌िंबल पर चुनाव लड़ सकते हैं। बुधवार को सपा सुप्रीमो ने 325 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी ज‌िसके बाद से पार्टी में खलबली मची हुई थी। गुरुवार सुबह से ही लखनऊ में मीट‌िंगों का दौर चलता रहा। अख‌िलेश ने ट‌िकट कटने वाले व‌िधायकों से मुलाकात की इसके बाद मुलायम स‌िंह से भी म‌िले। अख‌िलेश के साथ श‌िवपाल ने भी मुलायम स‌िंह से मुलाकात की थी। चर्चा है क‌ि ये सभी 167 प्रत्याशी सपा के ख‌िलाफ चुनाव लड़ेंगे और खुद अख‌िलेश इनका चुनाव प्रचार करेंगे। कयास लगाया जा रहा है क‌ि अख‌िलेश कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं सुबह सीएम अख‌िलेश के आवास पर सांसद धर्मेंद्र यादव और मंत्री बलराम यादव भी पहुंचे थे वहीं अरव‌िंद स‌िंह गोप और अभ‌िषेक म‌िश्र ने भी मुलाकात की थी। इसी बीच अख‌िलेश यादव मुलायम स‌िंह यादव से मुलाकात करने उनके घर पहुंचे। इस दौरान श‌िवपाल भी मौजूद रहे। मीट‌िंग खत्म होने पर अख‌िलेश और श‌िवपाल न‌िकल गए। वहीं अख‌िलेश के समर्थकों ने सपा मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन भी क‌िया।

Share this story