तवायफ की ज़िन्दगी क्या होती है बताया इन हीरोइनों ने

मुंबई -फिल्मों में इन हीरोइनों ने तवायफ बन कर लोगों को बताया की इन की भी ज़िन्दगी होती है और वो कहती हैं को समाज में गन्दी नज़रों से देखा जाता है ऐसा लगता है की जैसे हम लोगों की कोई ज़िन्दगी नही है जब इनका दर्द रुपहले पर्दे ने तब लोगों को समझ आया कि एक तवायफ की जिंदगी कैसी होती हैऔर वो किस तरह से इस काम में लायीं जाती हैं और फिर जिंदगी भर वो इस काम को चाहकर भी छोड़ नहीं पाती हैं। बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक कई अभिनेत्रियों ने तवायफों का किरदार निभाया हैं। हालांकि कभी-कभी इन्हें आपत्तियां भी झेलनी पड़ीं लेकिन सालों से दर्शक आंखें फैलाकर इन्हें देखते आए हैं।बॉलीवुड की ऐसी कई अभिनेत्रियां है जिन्होंने रुपहले पर्दे पर तवायफ बन कर लोगों को उनका दर्द समझाया है। आज हम उन अभिनेत्रियों के बारे में बताएंगे जिन्होंने पर्दे पर एक तवायफ की जिंदगी जी कर लोगों की आंखे खोलने का काम किया है।
अभिनेत्रियां फ़िल्में 1-रेखा उमराव-जान 2-माधुरी दीक्षित देवदास
3
-तब्बू चांदनी बार 4-करीना कपूर चमेली 5-रानी मुखर्जी सांवरिया 6-दीपिका पादुकोण बाजीराव मस्तानी

Share this story