आखिर ऐसा क्या हुआ शिमला में की पर्यटकों के चेहरे खिले

आखिर ऐसा क्या हुआ शिमला में की पर्यटकों के चेहरे खिले
शिमला- बर्फ के शौकीनों के लिए नया साल सौगात बनकर आया हिमांचल प्रदेश की राजधानी शिमला आज कल बर्फ की चादर से ढका हुआ है यहाँ पिछले कई सालों से पर्यटक नया साल मनाने पहुँचते रहे हैं साल के पहले दिन हुई बर्फ बारी से पर्यटकों में ख़ुशी का माहौल है नए साल के पहले दिन हुई बर्फबारी से यहां का नजारा बदल गया है। हालांकि कुफरी शिमला रोड पर लंबा जाम भी देखने को मिला। शिमला में न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। जबकि अधिकतम तापमान 15.6 डिग्री सेल्सियस है। मनाली और धर्मशाला में तापमान क्रमशः 1.0 और 8.8 डिग्री दर्ज किया गया इससे पहले वर्ष 2013 में नए साल पर बर्फ गिरी थी। शिमला के पर्यटन स्थल कुफरी और नारकंडा में अचानक से बर्फबारी शुरू हो गई। लोग नए साल पर बर्फबारी की आस लिए प्रदेश घूमने आए हुए हैं।ऐसे में अचानक से बर्फ गिरना लोगों के लिए किसी अचंभे से कम नहीं था।बर्फ को लेकर मौसम सुबह से ही तैयार दिख रहा था। शिमला सहित प्रदेश भर में आसमान बादलों से घिरा रहा।

Share this story