कोहरे की चपेट में यातायात

कोहरे की चपेट में यातायात
दिल्ली -पूरे उत्तर भारत को कोहरे ने अपने चपेट में ले रखा है सुबह और शाम होते ही पूरे उत्तर भारत को अपने आगोश में ले लेता है जिस का असर सड़क वायु और रेल सेवा पर साफ़ साफ़ दिखने लगा है घने कोहरे के कारण वायु और रेल सेवा के साथ साथ पूरे उत्तर भारत में करीब में करीब 55 रेलगाडियों और दिल्ली में 13 उडानों पर असर पड़ा है सुबह के समय 50 मीटर से भी कम दृश्यता शहर के कई हिस्सों में है। परिणामस्वरूप कई हवाई अड्डे पर यात्रियों के लिए तीन से चार घंटे भर में फंसे थे। घरेलू उडानों को रद्द कर दिया गया है। सुबह के अंतराल में परिचालन प्रभावित होने की संभावना है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, 55 गाडियों में विलंब से चल रही हैं पांच रेलगाडिया रद्द की जा चुकी हैं कई गाड़ियों को भी रद्द कर दिया गया है। दो गाडियों के लिए निर्धारिकोहरे के आगमन के साथ तेज हवा के कमजोर होने और नमी के कारण यह परेशानी हो रही है

Share this story