पीरियड्स में संबंध बनाते समय पति पत्नी को इन बातो का ध्यान रखना चाहिए

पीरियड्स में संबंध बनाते समय पति पत्नी को इन बातो का ध्यान रखना चाहिए
डेस्क-संबंध बनाना हर कोई चाहता है लेकिन इस बारे में डिसकस करने से न जाने लोग क्यों शर्माते है! लड़कियों को अपनी जिंदगी में बहुत सी परेशानियों से गुजरना पड़ता है! उन्हें हर महीने होने वाले मासिक धर्म में दर्द को सहना पड़ता हैफिर बच्चे को पैदा करने का दर्द महिलाओ की जिंदगी उतार-चढ़ाव से भरी हुई है! अक्सर महिलाएं पीरियड्स में होने वाले दर्द को झेलती रहती है और ऊपर से शादी के बाद पीरियड्स के दौरान संबंध बनाना उनके लिए किसी बड़ी चुनौती से कम नही है! आज हम इस विषय पर आपको कुछ एहम जानकारी देने वाले है! पीरियड्स के समय संबंध बनाते समय इन बातों को रखे ध्यान तो नहीं होगी ऐसी गलतियां,पीरियड्स के समय पति-पत्नी में संबंध बनाना आम बात है! दोनों इन दिनों में बिना किसी झिझक के रोमांस करते है! पीरियड्स के दिनों में संबंध बनाने में रहत मिलती है क्योंकि संभोग के बाद लड़कियों एवम महिलाओ के एंडोरफिन्स रिलीज़ होने लगते है जो स्ट्रेस और दर्द दोनों को कम कर देते है संभोग के बाद लड़कियों के शरीर में ऊतकों के परवाह तेज हो जाता है जिसकी वजह से लड़कियों को पीरियड्स जल्दी ख़तम होने की शिकायत रहती है! एक सर्वे के मुताबिक यह पता लगा की 30 प्रतिशत लोग इन दिनों में संभोग का आनंद लो

Share this story