फंस गया बजट सत्र चुनाव आयोग ने माँगा जवाब

फंस गया बजट सत्र चुनाव आयोग ने माँगा जवाब
नई दिल्ली - सरकार का आम बजट फंस गया है विपक्ष ने इस मामले में अपना विरोध दर्शाया है । राज्यों में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले आम बजट पेश करने पर विपक्ष की आपत्ति पर चुनाव आयोग ने सरकार से पत्र लिख जवाब मांगा है। चुनाव आयोग ने कैबिनेट सेक्रेटरी प्रदीप कुमार सिन्हा को पत्र लिख कर इस मुद्दे पर जवाब मांगा है।बता दें कि इससे पहले कांग्रेस समेत 16 विपक्षी दल चुनाव से ठीक पहले आम बजट पेश करने पर आपत्ति जताते हुए राष्ट्रपति भवन का दरवाजा भी खटखटा चुके हैं। सरकारी सूत्रों के मुताबिक चुनाव आयोग ने कैबिनेट सेक्रेटरी को 10 जनवरी तक अपना जवाब देने को कहा है। कैबिनेट सेक्रेटरी की जवाब आने के बाद ही चुनाव आयोग इस संबंध में कोई निर्णय लेगा। चुनाव आयोग का यह कदम विपक्षी पार्टियों से मुख्य चुनाव आयुक्त के मुलाकात के एक दिन बाद आया है। विपक्ष की आपत्ति है कि चूंकि आम बजट पहले चरण के चुनाव के ठीक तीन दिन पहले पेश होगा। ऐसे में सरकार लोकलुभावन घोषणाओं के जरिए मतदाताओं को आकर्षित करने की कोशिश करेगी। विपक्ष का कहना है कि इससे सार्वजनिक रूप से मंगलवार से लागू आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होगा। सरकार द्वारा बजट में ऐसे भी प्रावधान किए जा सकते हैं जिससे आने वाले चुनाव पर असर पड़ेगा ।

Share this story