लड़कों को ऐसे टिप्स अपनाने चाहिए जिससे हसीनाएं दिल दे बैठें

लड़कों को ऐसे टिप्स अपनाने चाहिए जिससे हसीनाएं दिल दे बैठें
डेस्क - पुरुषों के सौंदर्य उत्पाद कंपनी ब्रिकेल के सह-संस्थापक व मुख्य कार्यकारी अधिकारी जोश मेयर ने आमतौर पर पुरुषों द्वारा की जाने वाली गलतियों का उल्लेख किया है। चेहरे की त्वाच काफी संवेदनशील होती है और इसे विशेष देखभाल की जरूरत होती है इसलिए शरीर और चेहरे पर एक ही साबुन नहीं लगाना चाहिए। जैविक चीजों से समृद्ध नेचुरल फेसवॉश का इस्तेमाल करें। यह केमिकल मुक्त होने के साथ ही आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचाने वाले बैक्टीरिया और गंदगी को दूर कर देते हैं। झाग वाला फोमिंग शेव क्रीम का इस्तेमाल ना करें जिससे दाढ़ी बनाने पर आपकी त्वचा में जलन हो सकती है इसलिए लोशन वाले शेविंग क्रीम का इस्तेमाल करें। अच्छी क्वालिटी की शेविंग क्रीम लगाने से आपकी त्वचा लाल नहीं पड़ेंगी और जलन भी नहीं होगी शेविंग के बाद आफ्टर शेव लगाएं। रोजाना दो बार चेहरे को फेसवॉश से धुलें और चेहरा धुलने के बाद मॉइश्चराइजर भी लगाएं

Share this story