कायरों की तरह आतंकियों ने किया हमला ,तीन मजदूरों की मौत

कायरों की तरह आतंकियों ने किया हमला ,तीन मजदूरों की मौत
जम्मू - जवान थके हुए थे और उनके ड्यूटी बदले जाने का समय था इसी समय फायरिंग की आवाज से कैम्प में हडकंप मच गया | यह आतंकी हमला सोमवार सुबह करीब दो बजे हुआ है जब जवान थके हुए थे और उनकी ड्यूटी बदलने का समय हो रहा था। इसी दौरान आतंकियों ने अंधेरा का फायदा उठाकर हमला किया। इस कैंप में बड़ी संख्या में मजदूर भी मौजूद थे। हालांकि सेना ने इलाके की घेराबंदी कर दी है। पूरे इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है। अखनूर में ग्रेफ (GREF) कैंप पर सोमवार सुबह आतंकियों ने हमला किया। यह हमला अखनूर से सटे बटल में हुआ। इस आतंकी हमले में तीन मजदूरों की मौत हुई है। सेना कैंप में अंदर सर्च ऑपरेशन चल रहा है। हालांकि अभी फायरिंग की आवाज सुनाई नहीं दे रही है। आतंकियों के छुपे होने की आशंका के मद्देनजर सुरक्षाबल पूरी सर्तकता बरत रहे हैं। गांव के लोगों ने दो से तीन आतंकी देखे जाने का दावा किया है।
बटल पाकिस्तान की सीमा से सटा हुआ इलाका है। जनरल रिजर्व इंजीनियर फोर्स (GREF) सीमा सड़क संगठन (BRO) की इकाई है जो सीमा से सटी सड़कों की देखभाल और निर्माण का काम देखती है। इस आतंकी हमले के बाद सेना के सभी कैंपों को अलर्ट जारी किया गया है।
ग्रेफ के जिस कैंप पर हमला हुआ है ये एक सदूरवर्ती इलाका है। जम्मू कश्मीर में साल 2017 का यह पहला आतंकी हमला है। इससे पहले एक जनवरी को पाकिस्तान ने पुंछ जिले में सीजफायर का उल्लंघन किया था। जिसमें एक दस साल के लड़के की मौत हो गई थी।
इस हमले में में तीन मजदूरों को मौत हुई है। पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। इसके घटना के बाद स्कूल-कॉलेजों को बंद किया गया।

Share this story