मोबाइल छीनने के प्रयास में युवक के साथ किया कुछ ऐसा

मोबाइल छीनने के प्रयास में युवक के साथ किया कुछ ऐसा
सोमलपुर-राजस्थान सोमवार सुबह प्लास्टिक दाना फैक्ट्री में काम करने वाले श्रमिक से कुछ लोगों ने मोबाइल फोन छीन मालगाड़ी के सामने धक्का दे दिया। मालगाड़ी के सामने आए श्रमिक के दोनों पैरों के पंजे कटकर अलग हो गए। उसको जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में भर्ती करवाया है। रामगंज थाना पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है। पुलिस के अनुसार नेपाल निवासी हाल बकरामंडी के पास रह रहा रोहित कुमार सोमलपुर स्थित हरिओम प्लास्टिक फैक्ट्री में मजदूरी करता है।
रोहित को रेल के पटरी पर फेका
वह सोमवार को फैक्ट्री के लिए निकला तो बीच रास्ते में शराब पीने बैठ गया। रेल की पटरी के पास रास्ते में मिले कुछ युवकों ने उसका मोबाइल फोन छीनने का प्रयास किया।विरोध करने पर युवकों ने रोहित को वहां से गुजर रही मालगाड़ी के नीचे धक्का दे दिया। मालगाड़ी की चपेट में आए रोहित के दोनों पैरों के पंजे कट गए। आरोपित उसका मोबाइल घटनास्थल पर फेंक कर फरार हो गए। राजकीय रेलवे पुलिस ने घटनास्थल रामगंज थाना क्षेत्र में होने पर पुलिस थाने को सूचना दे दी। अजमेर में रिश्तेदार बताया कि रोहित दो साल से अजमेर में रह रहा है। उसकी की शादी कुछ दिनों पहले हुई थी

Share this story