मंत्री- सपा विधायकों ने चहेतों को ही दिलाये करोड़ों के काम लोकायुक्त ने लिया संज्ञान

मंत्री- सपा विधायकों ने चहेतों को ही दिलाये करोड़ों के काम लोकायुक्त ने लिया संज्ञान
लखनऊ - एक तरफ समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव मंच से लगातार कहते रहे कि मंत्री व विधायक ठेकेदारी में लिप्त हैं जिससे सूबे की अखिलेश सरकार बदनाम हो रही है । दूसरी तरफ सरकार के मंत्री व पार्टी के विधायक अपने परिजनों की फर्मों को ही करोड़ों रूपये का काम दिलाकर उन्हें मालामाल करते रहे । इसी का नतीजा है कि प्रदेश का विकास का दावा करने वाली अखिलेश सरकार का सच तो यह है कि सूबे का विकास हुआ हो या नहीं लेकिन मंत्री -विधायकों के कुनबों ने बीते पांच सालों में अगली सात पीढ़ियों तक की व्यवस्था कर ली है । नजीर के तौर पर गोंडा जनपद का एक ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है जहाँ लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता ने सारे नियम कायदों को ताक पर रख कर मंत्री व सपा विधायकों की फर्मों को ही विभाग के करोड़ों के ठेके दे दिए । गोंडा निवासी राकेश कुमार तिवारी ने लोकायुक्त को भेजे गए शिकायती पत्र में कई गंभीर आरोप लगाए हैं उनका कहना है कि गोंडा लोनिवि के अधीक्षण अभियंता कायदे आज़म लारी ने अपने पद का दुरूपयोग करते हुए जितनी भी निविदाएं कराई उनमे सिर्फ दो -तीन फर्मों या ठेकेदारों ने ही हिस्सा लिया जो मंत्री व सपा विधायकों के परिवार की कंपनियां है । -मेसर्स आलोक कंस्ट्रक्शन -वतन इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड -सूरज कंस्ट्रक्शन -निर्भय कांस्ट्रक्शन वर्ष 2012 -13 से 16-17 तक जितनी भी निविदाएं इन फर्मों को आवंटित किया गया उनमे बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की गई जो जांच का विषय है । आरटीआई व सामाजिक कार्यकर्ता राकेश तिवारी की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए लोकायुक्त के अनुसचिव कुंवर जी खन्ना ने चार हफ्ते के अंदर लोनिवि के काम में गड़बड़ी की शिकायत के प्रमाण मुहैया परिवाद रूप में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं ।

Share this story