चेकिंग के दौरान आजमगढ़ में कार से लाखों विदेशी मुद्रा बरामद

चेकिंग के दौरान आजमगढ़ में कार से लाखों विदेशी मुद्रा बरामद
आजमगढ़- देवगांव कस्बा स्थित जिवली मोड़ के समीप मंगलवार की दोपहर करीब ढाई बजे मजिस्ट्रेट डा. रणधीर नायक एसडीएम लालगंज जैनेंद्र सिंह व देवगांव कोतवाल मुनीष चौहान वाहनों की चेकिंग चेकिंग कर रहे थे। उसी दौरान वाराणसी की ओर जा रही स्विफ्ट डिजायर कार को टीम ने रोका। जब कार की डिग्गी खोली गई जब अटैचि खोली गई तो उसमे से भारी मात्रा विदेशी मुद्रा अटैचियों से भरी थी वहां खड़े अधिकारी अटैचि को देखकर चौंक पड़े। कार में सवार चार लोगों को देवगांव कोतवाली लाया गया। पूछताछ के दौरान टीम को जानकारी मिली कि केरला प्रांत के रहने वाले आरबी सेट्टी नामक व्यक्ति की आजमगढ़ जिला मुख्यालय पर सिविल लाइन क्षेत्र में यूएई मनी एक्सचेंज की शाखा है जहां विदेशी मुद्राओं का लेन-देन किया जाता है। मंगलवार को दिन में संस्था के प्रबंधक मिथिलेश मौर्य के कहने पर वहां काम करने वाले लोग निजी सुरक्षा गार्ड के साथ कार में 87.21 लाख विदेशी मुद्रा लेकर वाराणसी स्थित अपने मुख्य कार्यालय जा रहे थे। बरामद विदेशी करेंसी में सऊदी अरब दुबई कनाडा कुवैत सिंगापुर मलेशिया साउथ अफ्रीका यूरोप सहित कई देशों की मुद्रा मिली है। करेंसी बरामदगी की सूचना टीम द्वारा आयकर विभाग के अधिकारियों को दी गई है। देर शाम तक इस मामले में आयकर विभाग की टीम का इंतजार किया जा रहा था। इस संबंध में इंस्पेक्टर मुनीष चौहान का कहना है कि बंदूक के साथ पकड़े गए निजी सुरक्षा गार्ड के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा। अन्य कार्रवाई के लिए आयकर विभाग के लोगों का इंतजार किया जा रहा है

Share this story