बीजेपी नेता की गाड़ी में अवैध असलहा

बीजेपी नेता की गाड़ी में अवैध असलहा

रायबरेली - भाजपा नेता स्वामी प्रशाद मौर्या के करीबी माने जाने वाले और रायबरेली विधानसभा की सदर सीट से भाजपा में टिकट की दावेदार बीजेपी नेता उमेश मिश्रा को जिले की पुलिस ने अचार संहिता का उलंघन करते हुए रंगे हाँथ हिरासत में तो लेकर कोतवाली ले गई पर हाई प्रोफ़ाइल मामला होने के चलते शहर कोतवाल सुधीर चंद्र पांडेय मीडिया से मामला छुपाने का प्रयाश करते रहे । यही नहीं कोतवाल साहब खादी की तरफदारी में इतने मसगुल रहे की मीडिया कर्मियों से ही अभद्रता करने लगे और कैमरा न चलाने की नसीहत दी जो की कैमरे में कैद हो गई /


गौरतलब है कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आचारसंहिता लगी हुई है जिसके तहत असलहों के प्रदर्शन पर पूर्णयतः प्रतिबन्ध लगा हुआ है । लेकिन न गुण्डाराज न भस्टाचार का नारा देने वाली बीजेपी के नेता क़ानून को ताखपर रखकर खुले आम असलहों का प्रदर्शन कर रहे है । रायबरेली शहर कोतवाली के डिग्री कालेज चौराहे के पास स्थित बैंक के सामने खड़े उमेश मिश्रा व उनका अंगरक्षक असलहा का प्रदर्शन करने के चलते पुलिस के हत्थे चढ़ गए मौके पर पंहुची पुलिस ने असलहे को जब्त करते हुए मामले की जांच में जुट गयी ।


अब आइये आप को दिखाते है की खाकी खादी की इतनी हिमायती है की मामला ज्यादा प्रचार प्रसार न हो सके इसलिए मीडिया कर्मियों को ही कैमरा न चलाने की नसीहत दे रहे है / खाकी वर्दी में खड़े इस सख्श का नाम सुधीर चंद्र पांडेय है और यह जनाब सदर कोतवाली में कोतवाल है / किस तरह यह जनाब मीडिया कर्मियों से एठ कर कैमरा न चलाने की नसीहत दे रहे है / अब ऐसे में भला ऐसे अधिकारियो से निश्पक्ष चुनाव कराये जाने की उम्मीद कैसे की जा सकती है यह एक बड़ा सवाल है /


Share this story