नाराज पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा जाइये पहले पूरी तयारी कर के आइये

नाराज पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा जाइये पहले पूरी तयारी कर के आइये
नई दिल्ली -मुझे लगता है कि आप लोगों ने पूरा प्रयास नहीं किया है, जाइए और इस पर फिर से मेहनत करके प्रेजेंटेशन तैयार करिए। यह कहकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीच में ही प्रेसेंटेशन को छोड़ दिया और अधिकारीयों को हिदायत दी कि पूरी तैयारी के साथ ही प्रेजेंटेशन दिया करें | ऐसा बहुत कम ही होता है कि जब नरेंद्र मोदी बीच में किसी मीटिंग को छोड़ कर बार निकल आयें पीएम नरेंद्र मोदी बीते कुछ वक़्त से अपने अधिकारियों के लापरवाह रवैये से नाराज़ बताए जा रहे हैं। मीडिया में छापी ख़बरों के अनुसार एक प्रेजेंटेशन के दौरान अधिकारियों की आधी-अधूरी तैयारी देखकर मोदी इतना भड़क गए कि मीटिंग ही बीच में छोड़कर चले गए। इसके बाद मोदी ने अधिकारियों को लिखित निर्देश जारी किए कि वे अपने काम पर और मेहनत करें और फिर से प्रेजेंटेशन दें। मोदी के इस रिएक्शन से अधिकारियों में भी सुगबुगाहट है और सभी घबराए हुए हैं।
लापरवाही पर कड़े संकेत
ये प्रेजेंटेशन 'कृषि एवं संबंद्ध क्षेत्र' पर सचिवों के एक समूह द्वारा दी जा रही थी। पीएम मोदी का इस तरह प्रेजेंटेशन के बीच में ही उठकर चले जाना सभी को असामान्य लगा क्योंकि आमतौर पर वो हमेशा पूरे प्रेजेंटेशन के दौरान मौजूद रहते हैं और सबको गौर से सुनते हैं। इतना ही नहीं मोदी प्रेजेंटेशन के दौरान बहस में भी भाग लेते हैं। ख़बरों के मुताबिक पीएम ने ऐसा करके अफसरशाही को संकेत दे दिया है कि वह किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं करने वाले हैं। पीएम मोदी ने अफसरों को निर्देशित कर दिया है कि वें अपने कार्य में गुणवत्ता का आवश्यक तौर पर ध्यान रखें।


Share this story