इयरफोन इस्तेमाल करते हैं तो हो जाइये सावधान

इयरफोन इस्तेमाल करते हैं तो हो जाइये सावधान

डेस्क- ईरफ़ोन जानलेवा बीमारी साबित ही सकती है ज्यादा ईरफ़ोन यूज़ करने से हमारी सेहत पर इसका बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है आज कल की लड़कियां और लड़के ड्राइविंग करते समय ईरफ़ोन का इस्तेमाल नही करना चाहिए। ईयरफोन की वजह से सड़क दुर्घटनाओं के कई मामले सामने आये हैं इसलिये बेहतर होगा कि आप ड्राइव करते समय या सड़क पर पैदल चलते समय तो ईयरफोन का प्रयोग ना करे।

ईयरफोन के ज्यादा उपयोग करने से होती हैं ये बीमारियाँ

1-ईरफ़ोन ज्यादा इस्तेमाल सुनने में कमी आ जाती है .

2-सुनने की कमी के साथ साथ सिरदर्द की बीमारी हो जाती है

3-कान में छन-छनआवाज़ और चक्कर आने लगते हैं

4- अच्छी क्वालिटी के ही हेडफोन्स या ईयरफोन्स का प्रयोग करें

5-सनसनाहट, नींद न आना, जैसी समस्याएं भी इयरफोन की वजह से होती हैं 6-ईयरफ़ोन का इस्तेमाल करने से हादसे का शिकार होना पड़ता है । इसके अलावा कई तरह की मानसिक समस्याएं भी पैदा होने लगती हैं


Share this story