राहुल गाँधी ने नवजोत सिद्धू को ज्वाइन कराया कांग्रेस ,पंजाब कांग्रेस का कोई भी नेता नहीं था साथ

राहुल गाँधी ने नवजोत सिद्धू को ज्वाइन कराया कांग्रेस ,पंजाब कांग्रेस का कोई भी नेता नहीं था साथ
नई दिल्ली - पंजाब कांग्रेस के किसी बड़े नेता की मौजूदगी के बिना ही राहुल गांधी की मौजूदगी में नवजोत सिंह सिद्धू ने कांग्रेस ज्वाइन की | भाजपा का गुणगान करने वाले नवजोत सिद्धू अब कांग्रेस को अपना घर बता रही है | यही नहीं भाजपा को कैकेयी और कांग्रेस को कौशल्या की संज्ञा दी है | अपने पिता को पुँराना कांग्रेसी बताने वाले नवजोत ड्रग्स को पंजाब की सच्चाई माना है | भाजपा का दामन छोड़कर कांग्रेस में रविवार को शामिल हुए पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने सोमवार को कहा कि वह पैदाइशी कांग्रेसी हैं और उनकी घर वापसी हो गई है। उनके पिता बरसों तक कांग्रेस में रहे। उन्होंने आम आदमी पार्टी में शामिल न होने पर उन्होंने कहा कि वह उस पार्टी में शो पीस बनकर नहीं जाना चाहता था। उनको चुनाव न लड़ने को कहा गया था।

क्या है नवजोत के कांग्रेस में आने पर खास कहना
- दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस में पंजाब की बादल सरकार पर जोरदार हमला |
- बादल परिवार ने पंजाब को खोखला कर दिया है। युवाओं को खोखला कर दिया है। उन्होंने कहा कि युवाओं को जगाना होगा, उनको एक नई दिशा देनी होगी।- ड्रग्स आज पंजाब की सच्चाई है, इसे जड़ृ से मिटाना होगा। इससे युवाओं को बर्बाद किया जा रहा है।
- कांग्रेस में अलख जलाने आए हैं। वह फिर से अपनी जड़ों से जुड़ गए हैं।



Share this story