गायत्री प्रजापति के कम्प्यूटर ऑपरेटर के घर पुलिस ने मारा छापा

गायत्री प्रजापति के कम्प्यूटर ऑपरेटर के घर पुलिस ने मारा छापा
अमेठी- मुलायम सिंकह के बेहद करीबी मंत्री गायत्री प्रजापति के कम्प्यूटर ऑपरेटर के पास से पुलिस ने मंगलवार को 34 साइकिलें और 6 कार्टन साड़ियां बरामद की गई हैं. साड़ियों की संख्या करीक 1000 बताई जा रही है. 34 साइकिल और 6 कार्टन साड़ियाँ बरामद साड़ियां और साइकिलें विधानसभा क्षेत्र अमेठी के गांव केवलापुर में अशोक कुमार यादव के घर से मिलीं. अशोक कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रजापतिक के आवास विकास स्थित ऑफिस के कम्प्यूटर ऑपरेटर हैं, पुलिस का कहना है की फतेहपुर में चेकिंग के दौरान करीब 5 हजार साड़ियां मिली थीं. ये साड़िया कानपुर से अमेठी गायत्री प्रजापति के घर जा रही थीं. गायत्री प्रजापति ने बताया विपक्ष की चाल ट्रक ड्राइवर के पास गायत्री प्रजापति‌ के नाम के कागज और बिल भी मिले हैं. लेकिन ये इतनी सारी साड़ियां किस मकसद से ले जाई जा रही हैं इसका जवाब नहीं मिल सका हालांकिि गायत्री प्रजापति ने इसे विपक्ष की चाल बताया है.

Share this story